जयपुर.विधानसभा का बजट सत्र प्रश्न काल के साथ आज फिर शुरू होगा. प्रश्नकाल के दौरान 23 तारंकित प्रश्न सूची में है, जबकि 20 प्रश्न अतारांकित की सूची में हैं. इसके तहत उच्च- तकनीकी शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन,सहकारिता, यूडीएच से संबंधित सवाल जवाब होंगे. हालांकि, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद करने को लेकर सदन में हंगामा हो सकता है.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाहीः राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में हंगामे के पूरे आसार हैं. प्रश्न काल के दौरान तारांकित और अतारांकित मिलाकर कुल 43 प्रश्न सूचीबद्ध हैं. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में अलग अलग विभागों के प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखें जाएंगे. इसमें यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा यूडीएच विभाग की 17 अधिसूचनाएं रखेंगे.