झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन, आज पेश होगा वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट - झारखंड का बजट

Budget for financial year 2024-25 झारखंड सरकार आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. यह चंपई सोरेन सरकार का पहला बजट होगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पांचवीं बार राज्य का बजट पेश करेंगे.

Jharkhand Assembly
Jharkhand Assembly

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 6:43 AM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज सत्र का तीसरा दिन है. सदन में आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव इसे पेश करेंगे. सोमवार को सदन में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश किया गया.

बता दें कि काफी गर्म माहौल में झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के तीसरे दिन आज वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सदन के पटल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट रखेंगे. बता दें कि रामेश्वर उरांव पांचवीं बार बजट पेश करेंगे. वो बजट पेश करने से पहले इसकी एक प्रति राज्यपाल को देंगे. गौरतलब है कि यह पांचवीं विधानसभा का अंतिम बजट होगा, जबकि चंपई सोरेन का पहला बजट है.

बजट सत्र के दौरान काफी हंगामा हो रहा है. विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार हमलावर है. बीजेपी विधायक कई बार वेल में पहुंचकर हंगामा भी कर रहे हैं. वहीं बजट सत्र के दूसरे दिन हंगामे के बीच सदन में वित्तीय वर्ष 2-23-24 के तीसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई. इसकी आवश्यकता पर सवाल उठे. सरकार ने जवाब देते हुए इसे जरूरी बताया. बीजेपी विधायक ने इसमें कटौती प्रस्ताव भी लाया. चर्चा के बाद 4981.03 करोड़ का अनुपूरक बजट पास कर दिया गया. वहीं सोमवार को सदन में वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश किया.

बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च तक चलेगा. यह झारखंड सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट सत्र है. 23 फरवरी से शुरू हुए इस सत्र की कम अवधि को लेकर विपक्ष नाराज है. वो लगातार इसकी अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details