बिजनौर :बिजनौर में प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान 19 अप्रैल को होगा. नगीना सुरक्षित सीट पर भी इसी दिन वोटिंग होगी. इसके लिए नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. लोकसभा चुनाव में बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर व मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की भी एंट्री हो चुकी है. उन्होंने नगीना में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश की.
आकाश आनंद ने बिजनौर की नगीना सुरक्षित सीट पर प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. आकाश ने चुनाव प्रचार की शुरआत नगीना से इसलिए की क्योंकि बिजनौर मायावती का गढ़ माना जाता है. मायावती सबसे पहले 1989 में बिजनौर से ही सांसद बनी थीं. लोकसभा 2019 के चुनाव में मोदी लहर के बाद भी जिले की दोनों सीटों पर बसपा का कब्जा था.