आंबेडकरनगर : बहुजन समाज पार्टी के आंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय ने रविवार की दोपहर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में रितेश पांडे ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इससे पहले रितेश पांडेय ने अपना इस्तीफा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को पत्र के माध्यम से भेज दिया था. भारतीय जनता पार्टी में अभी बसपा के चार और सांसद निकट भविष्य में शामिल हो सकते हैं.
अपनी ज्वाइनिंग के मौके पर रितेश पांडेय ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में अच्छी सड़कों का जाल फैला दिया है, लाखों गरीबों को आवास दिए गए हैं.
इसी तरह से प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजनाओं से हुए पूरी तरह से प्रभावित है और भाजपा की सदस्यता को ग्रहण करके खुद को गौर वन विद महसूस कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में 2014 में शून्य पर रही बहुजन समाज पार्टी के समाजवादी पार्टी की मदद से 2019 में 10 सांसद हो गए थे.
इस बार लोकसभा चुनाव में मायावती एक बार फिर से अकेले चलने की तैयारी कर चुकी हैं. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के घटते जनाधार को देखते हुए उनके वर्तमान सांसद पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी के आधे सांसद यानी की पांच हाथी की सवारी छोड़कर कमल थामने की तैयारी में लगे हुए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बहुजन समाज पार्टी के चार और मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लेंगे. सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी 2019 की लोकसभा चुनाव में हार गई थी. ऐसे में वर्तमान सांसदों के भाजपा में आने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी और ये उम्मीदवार बनकर सीट भाजपा को दिला सकते हैं.