उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगलौर उपचुनाव के लिए बसपा ने घोषित किया कैंडिडेट, सरवत करीम अंसारी के बेटे को दिया टिकट - Manglour by election

BSP in Manglour by election, Manglour by election bsp candidate मंगलौर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. मंगलौर उपचुनाव के लिए बसपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बसपा ने मंगलौर के पूर्व विधायक दिवंगत हाजी सरवत करीम अंसारी के बेटे उदेबुर्रहमान को कैंडिडेट बनाया है.

Etv Bharat
मंगलौर उपचुनाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 14, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 6:37 PM IST

मंगलौर उपचुनाव (Etv Bharat)

हरिद्वार: मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के बाद बसपा ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बसपा ने दिवंगत विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के बेटे उदेबुर्रहमान पर ही दांव खेला है. आज हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय में उदेबुर्रहमान के नाम की औपचारिक घोषणा की गई. टिकट फाइनल होने के बाद उदेबुर्रहमान ने अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा उन्हें कांग्रेस और भाजपा से कोई चुनौती नहीं है. अपने पिता के विकास कार्यों के दम पर वह मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव निश्चित रूप से जीतेंगे.

इस दौरान बसपा से प्रत्याशी और दिवंगत विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के बेटे उदेबुर्रहमान ने कहा जिस तरह से मेरे पिता ने कार्य किया हैं मै भी उसी तरह विकासकार्यों को आगे बढाउंगा. चुनावी मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा मैं मंगलौर को मुख्य धारा से जोड़ना चाहता हूं, जो भी इलाके अभी भी मुख्य धारा से जुड़ने से रह गए हैं उनका मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इसी के साथ सड़क, शिक्षा, अच्छी सोसायटी देने का कार्य किया जाएगा.

इस दौरान बसपा प्रदेश शीशपाल सिंह ने कहा इस बार पूरी प्रदेश टीम उपचुनाव में जी जान से काम करेगी. पुराने विकासकार्यों को लेकर जनता के बीच जाया जाएगा. उन्होंने कहा इससे पहले भी हमने इस चुनाव को जीत कर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन मायावती को दिया था. उन्हें इस बार फिर विश्वास दिलाया है कि इस सीट को दोबारा से जीत कर उन्हीं को दिया जाएगा. इसके लिए मंगलौर की जनता और बहुजन समाज पार्टी की टीम मिलकर कार्य करेगी.

पढे़ं-उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, सवा दो लाख मतदाता करेंगे मतदान - Nomination Assembly by election

Last Updated : Jun 14, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details