उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाश आनंद ने कहा- BJP को राम मंदिर बनाने का क्रेडिट लेना है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना है मंदिर - LOK SABHA ELECTION

बसपा के महासचिव आकाश आनंद ने शनिवार को अलीगढ़ में कहा कि भाजपा नेता बड़े चाव से बताते हैं कि हमने राम मंदिर बनाया है, लेकिन इनसे पूछना चाहते हैं कि क्या राम मंदिर बनाने के लिए भाजपा वाले फावड़ा लेकर खड़े थे. राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना है.

BSP General Secretary Akash Anand said BJP has to take credit for building Ram temple in Aligarh
बसपा के महासचिव आकाश आनंद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 8:41 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 9:13 PM IST

बसपा के महासचिव आकाश

अलीगढ़: बसपा के महासचिव आकाश आनंद शनिवार को आगरा रोड स्थित कैलाश फार्म हाउस में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान बसपा उम्मीदवार हितेन्द्र उपाध्याय बंटी के पक्ष में वोट मांगा. आकाश आनंद ने भाजपा की मोदी सरकार और योगी सरकार हमला बोला, हालांकि समाजवादी पार्टी पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. वहीं, बेरोजगारी, महंगाई के साथ राम मंदिर मुद्दे पर भी भाजपा की तीखी आलोचना की.

विपक्षी पर्टियां हमारे कैडर को कमजोर कर रहे हैं
उन्होंने कहां की विपक्षी पार्टियां अपनी मीटिंग में बुलाने का काम कर रही है, लेकिन हमारे बीच में बहरूपिए दुश्मन, जो बीच में रहकर पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. उससे सावधान और उनको पहचानने की जरुरत है. विपक्षी पर्टियां साम दाम दंड भेद किसी भी स्तर पर गिरकर हमारे कैडर को कमजोर कर रहे हैं. हमारे लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, लेकिन यह विपक्षी पार्टी इतनी मजबूत नहीं कि हमारे समाज के लोगों पर सामने से आकर वार करें. यह उस तरह के दुश्मन है, जो हमारे बीच में घुसकर बहरूपिए की तरह हमें अंदर से कमजोर करने का काम कर रहे हैं. इन्हें पहचानने की जरुरत है.


बहन मायावती हमारी नेता है
आकाश आनंद ने कहा कि से हमारे बीच में रहकर हमारे हकों की बात करते हैं, नीला पटका पहनते हैं, जय भीम के नारे लगाते हैं, लेकिन यह वहां पकड़े जाएंगे, जब यह अपने नेता की कमियां निकालना शुरू कर देंगे. उन्होंने जनसभा में लोगों से पूछा कि आप की असली नेता कौन है? इतनी तेजी से अपने नेता के बारे में बोलिए कि दुश्मन के कानों और दिल में नाम सुनकर डर बैठना चाहिए. उन्होंने कहा कि बहन मायावती हमारी नेता है. बहुरूपिये बात फैलाते है कि बहन जी बूढी हो गई और अब अपने आप को नेता बताएंगे. उसके बाद भड़काने की कोशिश करेंगे. बहुजन समाज पार्टी को खतरे में बतायेंगे और फिर कहेंगे हमें अपना वोट कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी पार्टी जैसे पार्टियों को डालने की जरूरत है. जहां यह बहरूपिये बहन मायावती की कमी निकालने की कोशिश करेंगे. वहीं, अपने बीच के दुश्मन को पहचान जाएं.


आकाश आनंद ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के तन मन धन से चलती है, लेकिन विरोधियों की पार्टी कॉर्पोरेट के पैसों से चलती है. उन्होंने इलेक्टोरल बांड के बारे में भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि पिछले 6 सालों में 25 राजनीतिक दलों ने साढ़े सोलह हजार करोड़ रुपये बड़े-बड़े धन्ना सेठों की कंपनियों से इलेक्टोरल बांड के रूप में चंदा लेने का काम किया है. इन 25 राजनीतिक दलों में कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी जैसी पार्टियों के नाम हैं, लेकिन सिर्फ एक पार्टी का नाम नहीं है. जिसने धन्ना सेठों से पैसा लिया हो. बसपा ने किसी भी धरना सेठ से एक रुपये नहीं लिया है.

आकाश ने भाजपा की केंद्र सरकार पर किया हमला

केंद्र में चल रही भाजपा सरकार की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार वोट डालने से पहले भाजपा से सवाल कीजिए कि 10 साल में समाज के लिए क्या काम किया. शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार के सवाल उठेगा. पिछले 10 सालों में पेपर लीक की खबरें आ रही है, जो युवा सरकारी नौकरी के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने जाते हैं. जब उन्हें पता चलता है कि पेपर लीक हो गया तो, वहीं सरकार को बहाना मिल जाता नौकरियां रद्द करने का. जब उन्हें नौकरी नहीं देनी होती है तो, पेपर लीक करवाते हैं. नौकरी न देने का मुद्दा बहुत बड़ा है. वहीं, शिक्षा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी सर्वे बताता है कि आठवीं कक्षा के आधे से ज्यादा बच्चे न अंग्रेजी बोल पाते हैं, न अंग्रेजी पढ़ पाते हैं, न उनसे बेसिक मैथ हो पाती है. एक तरफ दुनिया में प्रधानमंत्री ढिंढोरा पीटते हैं कि हमारे यहां डिजिटल इंडिया है, परंतु हकीकत तो यह है कि डिजिटल इंडिया के नाम पर 65 फीसदी से ज्यादा स्कूलों में एक कंप्यूटर तक की फैसिलिटी नहीं है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मार्केटिंग के साथ-साथ बहुत बड़े एक्टर भी है. यह मंच पर बहुत अच्छी एक्टिंग दिखाते हैं. 1100 रुपये का सिलेंडर हो गया. वहीं, इलेक्शन से पहले यह अपनी पूरी टीम को लगा देते है और बोलेंगे कि प्रधानमंत्री जी ने आम जनता की फिक्र करते हुए चार रुपए सिलेंडर सस्ता कर दिया.


सीएम योगी पर हमला
आकाश आनंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि सीएम प्रदेश में सख्त कानून व्यवस्था की बात करते हैं, लेकिन चुपके से एक आर्डर पास करते हैं की लड़कियां शाम को प्राइवेट ट्यूशन नहीं लेंगी, क्योंकि वह लड़कियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकते. ऐसे में हम कैसे मानें कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त चल रहा है. यह ऐसे मुख्यमंत्री है बड़े गर्व से बोलते हैं कि बुलडोजर की सरकार है, लेकिन हकीकत तो यह है कि बुलडोजर से हमारे कमजोर साथियों के घर तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर तो बहन जी की सरकार में चला था, परंतु वह गरीब लोगों का घर उजाड़ने के लिए नहीं चला था. गुंडे और माफियाओं के अवैध धंधे खत्म करने के लिए चलाए थे.

उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि यह बड़े चाव से बताते हैं कि हमने राम मंदिर बनाया है, लेकिन इनसे पूछना चाहते हैं कि क्या राम मंदिर बनाने के लिए भाजपा वाले फावड़ा लेकर खड़े थे. राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आर्डर पर बना है. सुप्रीम कोर्ट की वजह से मंदिर बना है. भाजपा वालों के पैसे से भी राम मंदिर नहीं बना है. जनता ने मंदिर बनाने के लिए रुपये दान किए हैं तो, ये किस बात का क्रेडिट लेते हैं कि राम मंदिर हमने बनाया है. क्रेडिट तो तब बनेगा जब जनता के बीच में खड़े होकर बाबरी मस्जिद के लिए वकालत करेंगे और बाबरी मस्जिद बनाने का काम करेंगे. भाजपा सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां नहीं दी, लेकिन अग्नि वीर योजना जरूर चलाई, युवा साथियों के साथ धोखा और मजाक किया है.

यह भी पढ़ें: आगरा में आकाश आनंद का आह्वान, कहा- नीला पटका पहने बहरूपियों से रहें सावधान, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा पर पूछें सवाल - BSP Rally In Agra

यह भी पढ़ें: गुजराती चला रहे देश में पेपर लीक होने का बिजनेस, हमे नहीं चाहिए ऐसा गुजरात मॉडलः आकाश आनंद - Lok Sabha Election



Last Updated : Apr 13, 2024, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details