लक्सर: हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी ने लक्सर में रोड शो कर वोट मांगे. कासमी ने कहा कि प्रदेश से गुंडाराज और सामंतवाद को खत्म करेंगे. चुनाव जीतने पर किसानों की किस्मत बदल देंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार पहाड़ पर हाथी जरूर चढ़ेगा.
उत्तराखंड में 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान होना है. सभी प्रत्याशी (कांग्रेस, भाजपा, बसपा और निर्दलीय) अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. प्रत्याशी शहर, गांव और गलियों में जाकर वोटरों का दिल लुभावने वादे करके जीतने की कोशिश कर रहे हैं. कोई विकास का मुद्दा उठा रहा है, तो कोई किसानों को हरित क्रांति के सपने दिखा रहा है. कोई भ्रष्टाचार की बात कर रहा है, तो कोई महंगाई की बात कर रहा है. वहीं जनता भी इन प्रत्याशियों की बातों को सुन और समझ रही है.
लक्सर विधानसभा सीट के बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद के नेतृत्व में हरिद्वार लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी ने मायावती की जनसभा के पहले लक्सर क्षेत्र में रोड शो किया. 13 अप्रैल को रुड़की के लिब्बाहेड़ी में मायावती की रैली है. यह रोड शो लक्सर के गांव हुसैनपुर से शुरू होकर निहंदपुर में जाकर समाप्त हुआ. रोड शो में मतदाताओं से अपनी छवि, विकास के मुद्दों, भ्रष्टाचार उन्मूलन की बात कहकर वोट मांगा. बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी लादपुर मखियाली ऐथल सेठपुर जाकर मतदाताओं से मिले. उन्होंने किसानों की तकदीर बदलने का वायदा कर वोट देने की अपील की.