जालोर. जालोर-सिरोही संसदीय सीट से बसपा प्रत्याशी लाल सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. अब इसके बाद यहां कांग्रेस के वैभव गहलोत और भाजपा के लुंभा राम चौधरी के बीच मुकाबला होना है. वहीं, नामांकन वापस लेने के बाद लाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनकी बातें मान ली है. ऐसे में अब वो यहां कांग्रेस को जिताएंगे. दरअसल, बसपा प्रत्याशी लाल सिंह को बैठाने का प्रयास किया जा रहा था, वो नहीं मान रहे थे. अंतत: रविवार रात को कांग्रेस समझाइश करने में सफल रही और सोमवार को कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के साथ लाल सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन वापस ले लिए. इस दौरान बसपा के प्रदेश महासचिव व उदयपुर जोनल प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह गौड़ ने भी लाल सिंह की खूब मान मनौव्वल की. उन्होंने लाल सिंह को रोकने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन वो नहीं रुके और आखिरकार अपना नामांकन वापस ले लिए.
इधर, गौड़ ने कहा कि रविवार को बैठक छोड़कर लाल सिंह निकल गए थे. उसके बाद से ही वो किसी का फोन नहीं उठा रहे थे. उन्होंने कहा कि लाल सिंह ने कहा था कि भाजपा-कांग्रेस राजपूत समाज को टिकट नहीं दे रही है. इसलिए एससी-एसटी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सीट निकालेंगे, लेकिन उन्होंने हमारे भरोसे को तोड़ा है. इसे हमारी भाषा में बिकना कहते हैं.