श्रीनगर: अब जल्द पौड़ी जनपद के दूरस्त गांवों में फोन की घंटी बजने लगेगी. आज जिलाधिकारी पौड़ी ने बीएसएनएल को जनपद में मोबाइल टावर लगाने के सम्बंध में आदेश जारी किये हैं. इस संबंध में कई बार दूर दराज के गांवों के ग्रमीण दूरसंचार सेवा को शुरू करने की मांग करते आये हैं.
जनपद पौड़ी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की संचार व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बीएसएनएल के आला अधिकारियों की बैठक ली. जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि टावर की स्थापना के लिए चिन्हित की गई 73 साइट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उक्त स्थलों पर हुए सिविल वर्क व इलेक्ट्रिकल वर्क की प्रगति आख्या एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करायें.
जिलाधिकारी ने कहा जिन 11 स्थानों पर विद्युत संयोजन की स्थापना के लिए 2 लाख से अधिक की लागत के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इस संबंध में आवश्यक फंड की व्यवस्था के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किये जाने की बात कही. जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शेष टॉवरों की स्थापना व बैंडविड्थ सम्बंधित कार्य निर्धारित समयावधि माह दिसम्बर 2024 तक हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें. जानकारी के मुताबिक चिन्हित 73 स्थलों में से 48 स्थलों पर टॉवर खड़े किये जाने का सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है. जिसमें से 45 साईट्स पर इलैक्ट्रिकल वर्क भी पूर्ण हो चुका है. 23 पर 4जी नेटवर्क सुविधा सुचारु कर दी गयी है.
पढे़ं-5G के जमाने में नेटवर्क सुविधा से दूर उत्तराखंड के 845 गांव, फोन की घंटी सुनने को तरस जाते हैं कान - Network Connectivity Uttarakhand