राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचामन में BSNL की इंटरनेट फाइबर टीवी सेवा शुरू, जानें क्या मिलेगी सुविधा - BSNL LAUNCHED IFTV

BSNL ने राजस्थान की टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पहली बार प्रदेश में फाइबर बेस्ट इंटरनेट टीवी सेवा शुरू की.

BSNL LAUNCHED IFTV
राजस्थान में फाइबर बेस्ट इंटरनेट टीवी सेवा शुरू (ETV BHARAT Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 3:37 PM IST

कुचामनसिटी :नए साल के मौके पर भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने प्रदेश की टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पहली बार प्रदेश में फाइबर बेस्ट इंटरनेट टीवी सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा को इंटरनेट फाइबर टीवी (IFTV) नाम दिया गया है और ये बीएसएनएल के फाइबर टू द होम नेटवर्क पर आधारित है.

वहीं, डिडवाना कुचामन जिला सहित पूरे प्रदेश में इसकी शुरुआत हो गई है. जिले के कुचामनसिटी में जिला दूरसंचार प्रबंधक हरिहरण ने मोबाइल एप के जरिए इस सेवा की औपचारिक शुरुआत की. इस मौके पर एसडीओटी जीआर मीणा, जेटीओ कुलदीप यादव सहित दूरसंचार विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें -BSNL के इन दो प्लान्स में मिलेगी 425 दिनों की वैलिडिटी, प्रतिदिन ₹5 से भी कम होगा खर्च - BSNL PREPAID PLAN

इस नई सेवा के तहत बीएसएनएल अपने ग्राहकों को हाई क्वालिटी में 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल मुहैया कराएगा. इससे ग्राहकों का न केवल बेहतर मनोरंजन होगा, बल्कि इंटरनेट के खर्च में भी कटौती होगी. जिला दूरसंचार प्रबंधक हरिहरण ने बताया कि इस सेवा को फाइबर आधारित इंटरनेट टीवी सेवा का नाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि आईएफटीवी सेवा अनलिमिटेड डेटा के साथ उपलब्ध कराई जा रही है.

यह सुविधा बीएसएनएल अपने ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दे रही है. दूरसंचार विभाग के उपसंभागीय अधिकारी जीआर मीणा ने बताया कि इस सेवा के जरिए उपभोक्ताओं को टीवी और इंटरनेट के अलग-अलग रिचार्ज कराने से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने इस सेवा के लिए स्काई प्रो कंपनी से अनुबंध किया है.

इसे भी पढ़ें -BSNL यूजर्स के लिए चौंकाने वाली खबर! संक्रांति से बंद होंगी ये सेवाएं - BSNL TO DISCONTINUE 3G SERVICE

उपभोक्ता स्काई प्रो एप को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए डाउनलोड कर उस पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है. उसके बाद अपने स्मार्ट टीवी को वेरीफाई कर टीवी में 300 से ज्यादा चैनल का आनंद ले सकता है. मीणा ने आगे बताया कि बीएसएनएल की इस नई पहल का उद्देश्य सेवा को सुरक्षित, किफायती और भरोसेमंद बनाना है. ऐसे में कोई भी उपभोक्ता आईएफटीवी सेवा से जुड़कर इसका लाभ ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details