उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के BSF जवान का जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा गांव - BSF JAWAN DIED

पौड़ी गढ़वाल के बीएसएफ जवान का जम्मू-कश्मीर में हार्ट अटैक से निधन हो गया. कोटद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

PAURI BSF JAWAN DIED
उत्तराखंड के BSF जवान का जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान निधन (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

पौड़ीःउत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बीएसएफ जवान जगदीश सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. बीएसएफ के अधिकारियों की तरफ से फोन पर इसकी सूचना परिजनों को दी गई. 57 वर्षीय जगदीश सिंह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के भाबर क्षेत्र के अंतर्गत देवरामपुर मोटाढाक के रहने वाले थे. वर्तमान में जगदीश सिंह जम्मू कश्मीर में तैनात थे.

जानकारी के मुताबिक, 17 दिसंबर मंगलवार शाम को सेना के वाहन से दिवंगत जवान का पार्थिव शरीर के उनके आवास पर लाया गया. जैसे ही पार्थिव शरीर घर लाया गया, परिजन बिलख पड़े. बीएसएफ के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि देवरामपुर तल्ला मोटाढाक निवासी जगदीश सिंह पुत्र चंद्र सिंह बीएसएफ की 65 बटालियन के इको कंपनी में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के सांभा जिले के अरनिया सेक्टर में थी.

उत्तराखंड के BSF जवान का जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान निधन, (VIDEO-ETV Bharat)

परिजनों ने बताया कि बीसीएस से मिली सूचना के अनुसार, 15 दिसंबर रविवार को ड्यूटी के दौरान रात पौने बारह बजे के करीब उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिस पर बीएसएफ के जवान उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. बीएसएफ के जवान उन्हें हायर सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बीएसएफ के अधिकारियों ने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. बता दें कि वह अपने पीछे बुजुर्ग पिता के साथ ही पत्नी प्रकाशी देवी, बेटा संजीव सिंह, हरेंद्र सिंह और बेटी सरिता को छोड़ गए हैं. मंगलवार शाम को उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया. वहीं बुधवार को पैतृक घाट मालन नदी के तट कण्वाश्रम में उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया.

ये भी पढ़ेंःपंचतत्व में विलीन हुये किशन सिंह , सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details