कांकेर : कांकेर के पखांजुर क्षेत्र में मारबेड़ा कैम्प में बीएसएफ जवान की संदिग्ध मौत हो गई. कैम्प से 300 मीटर दूर यह वारदात हुई है. बताया जा रहा है किबीएसएफ की 94वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल मदन कुमार गुरुवार को उस समय लापता हो गए थे जब उनकी यूनिट की एक टीम छोटे बेठिया इलाके में सड़क सुरक्षा अभियान (आरएसओ) पर निकली थी. पुलिस जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर रही है.जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा.
पुलिस कर रही घटना की जांच :एसएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि बीएसएफ जवान की मौत का मामला सामने आया है. पूरे मामले में आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच की जा रही है. घटना नक्सल वारदात नहीं है. फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों को शुक्रवार सुबह जंगल में कुमार का शव मिला, जिसके सिर पर गोली लगी थी.