कन्नौज:रविवार की शाम नगला लछिराम के पास दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और फॉरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात पर साक्ष्य जुटाए. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी 20 वर्षीय आकाश राजपूत पुत्र अखिलेश राजपूत बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र है. बताया जा रहा है कि कॉलेज में पढ़ने वाली युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते रविवार की शाम लगभग 4 बजे युवक ने युवती को मिलने के लिए लछिराम नगला गांव से कुछ दूरी पर खेतों के पास बुलाया था.