बलिया :दुबहर थाना क्षेत्र के हरिछपरा ओझवलिया गांव में जमीन के विवाद में एक युवक पर कुछ लोगों में चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर लोग बचाव के लिए दौड़े. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवक जिला अस्पताल भिजवाया. वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दुबहर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी रघुवंश वर्मा एवं भिखारी वर्मा के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. रघुवंश वर्मा की तरफ से हरिछपरा ओझवलिया गांव निवासी मृत्युंजय तिवारी पुत्र मनोज तिवारी ने दो-चार दिन पहले भिखारी वर्मा के परिवार के लोगों से बुलाने और आकर मिलने की बात कही थी. यह बात भिखारी वर्मा के लोगों को नागवार लगी.
मंगलवार की शाम करीब सात बजे मृत्युंजय तिवारी उर्फ छोटू रोज की तरह जनरल स्टोर का बकाया पैसा की वसूली ले लिए जा रहा था. जैसे ही वह गांव के कृपाशंकर तिवारी के ट्यूबवेल के पास पहुंचा, वैसे ही पहले से घात लगाए भिखारी वर्मा के लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.