गोड्डाः होली को लेकर जिले में नशे के सौदागर सक्रिय हो गए हैं. हाल के दिनों में गोड्डा में अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थों की लगातार बरामदगी हो रही है. इसी क्रम में गोड्डा पुलिस ने फिर ब्राउन शुगर की बड़ी खेप के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लाखों में आकी गई है. चारों युवक गोड्डा से पकड़े गए हैं.
पुलिस ने कुल 63.42 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने इस अवैध कारोबार में शामिल विकास हजारी, दीपक त्याग, राजन कुमार और अंशुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक ब्राउन शुगर की तस्करी के तार पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जुड़ा है. पुलिस मामले में अनुसंधान में जुट गई है. इसकी पुष्टि गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने की है.
अवैध शराब लदी पिकअप वैन जब्त
उधर, गोड्डा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार की रात पुलिस ने जांच अभियान के दौरान कई पेटी अवैध शराब लदी पिकअप वैन जब्त की है. शराब तस्करी मामले में भी पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शराब की खेप को पड़ोसी राज्य बिहार में खपाने की तैयारी थी. बताते चलें कि पिछले तीन-चार दिनों में गोड्डा में गांजा, शराब और ब्राउन शुगर की बड़ी खेप बरामद हुई है. जिसकी कीमत लाखों में है.
बिहार में शराब खपाने की थी योजना
बिहार में शराबबंदी के कारण झारखंड से शराब की खेप गुपचुप तरीके से बिहार भेजी जा रही है. इस कारण होली से पहले शराब तस्कर झारखंड के सीमवर्ती इलाके में सक्रिय हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोड्डा पुलिस ने पिछले तीन दिनों में दर्जनों पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. वहीं झारखंड में भी हाट-बाजारों में अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री बढ़ी गई है. हालांकि पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.
होली को लेकर बढ़ी गांजा और भांग की मांग