बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सभा में 'मासूम सपने': रेल कारखाना खुलवाने का वादा लेने पहुंचे भाई-बहन - lok sabha election 2024

PM Modi meeting in Sasaram पीएम नरेंद्र मोदी आज काराकाट के सुअरा हवाई अड्डे मैदान में सभा करने पहुंचे. उन्होंने काराकाट लोकसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा व सासाराम लोकसभा सीट के भाजपा कैंडीडेट शिवेश राम के लिए वोट करने की अपील की. पीएम मोदी की सभा में उनसे मिलने उनका एक जबरा फैन भी पहुंचा था. पढ़ें, विस्तार से.

पीएम मोदी की सभा में पहुंचे बच्चे.
पीएम मोदी की सभा में पहुंचे बच्चे. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 7:13 PM IST

पीएम मोदी की सभा में पहुंचे बच्चे. (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के रोहतास में शनिवार 25 मई को डेहरी के सूअरा हवाई अड्डे मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हुई. इस दौरान पीएम मोदी को देखने सुनने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे. तपती धूप में पुरुष व महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी. इस भीड़ का हिस्सा 8 साल का नन्हा बालक और उसकी छोटी बहन भी थी. पीएम मोदी से मिलने की आस में पहुंचा था.

पीएम मोदी का है फैन: नन्हे बालक ने बताया कि वह पीएम मोदी का बड़ा फैन है. उनसे मिलना चाहता है. उनसे क्यों मिलना चाहता है, इस सवाल के जवाब में उसने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर वह डालमिया नगर रेल कारखाने को खुलवाने को लेकर बात करना चाहता है. बच्चे ने बताया कि उसकी पीएम से कभी मुलाकात नहीं हुई है, बस उन्हें टीवी पर देखा है. वह नरेंद्र मोदी का बड़ा फैन है.

कारखाना खुलने की आसः बच्चे ने बताया कि डालमिया नगर रोहतास उधोग समूह किसी तरह से खुल जाए तो यहां के लोगों को रोजगार मिल सकेगा. लोगों को रोजी रोटी मिल सकेगी. इलाके से बेरोजगारी की समस्या दूर हो सकेगी. इसी को लेकर वह प्रधानमंत्री से मिलने आया है. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उनकी बातों को सुनेंगे तथा रेल कारखाने को खुलवाने का वादा करेंगे.

"हम मोहन बीघा से सुअरा हवाई अड्डे पर पीएम मोदी से मिलने आए हैं. डालमिया नगर रेल कारखाना किसी तरह खुलना चाहिए ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके. यह ज्ञापन भी उन्हें देना चाहते हैं ताकि हमारे इलाके का रेल कारखाना जल्दी से खुल जाए."- विशाल कुमार गुप्ता

चुनावी मुद्दा बनकर रह गयाः बता दें कि डालमिया नगर रोहतास उद्योग काराकाट इलाके का बड़ा चुनावी मुद्दा है. एनडीए हो या इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी या फिर निर्दलीय उम्मीदवार सभी इस मुद्दे को हर चुनाव में खूब भुनाते हैं. पर किसी ने डालमिया नगर रेल कारखाने को खुलवाने की सार्थक पहल नहीं की है. यहां के लोगों की यह बड़ी मांग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details