सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के कनछ गांव में गुरुवार सुबह एक देवर ने अपनी भाभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.
देवर ने की भाभी की हत्या
वहीं, इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि महिला का पति ड्राइवर का काम करता है. कनछ गांव में उनके पैतृक निवास है, जहां पर सोनी देवी पत्नी सत्येंद्र यादव की हत्या उसके देवर मनोज यादव ने कर दी . इसके बाद वह मौका-ए-वारदात से फरार हो गया.
एडिशनल एसपी ने बतया कि महिला के शरीर पर धारदार हथियार से वार किये गये थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि इस वारदात के पीछे अवैध संबंध हो सकता है.