उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन की पिटाई करता था बहनोई, भाइयों ने मिलकर उतार दिया मौत के घाट - KANPUR NEWS

कानपुर में बहन की पिटाई से आहत होकर भाइयों ने अपने बहनोई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.

ETV Bharat
बहनोई की हत्या के आरोपी गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 8:39 PM IST

कानपुर:जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते गुरुवार को हुए हत्याकांड में पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया. बहन की पिटाई से आहत होकर भाइयों ने ही अपने बहनोई की कुल्हाड़ी से हत्या की थी. इस मामले में परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कुल्हाड़ी से वारकर बहनोई की हत्या की:पुलिस के मुताबिक, औरैया के लखना गांव सहार थाना क्षेत्र में रहने वाले बाल गोविंद उम्र (42) वर्ष की शादी सचेंडी के भौति खेड़ा गांव में रहने वाले रामआसरे कठेरिया उर्फ कल्लू की बेटी सपना से हुई थी. गोविंदा के दो बेटे शिव, यश और एक बेटी नैंसी है. करीब 1 साल पहले से ही गोविंद ससुराल से चंद कदम की दूरी पर ही किराए पर कमरा लेकर अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. वह क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता था. शराब की लत होने के चलते अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था.

इसे भी पढ़ें -बनारस सामूहिक हत्याकांड; 90 दिन में कैसे पकड़ में आया 5 हत्याओं का मुख्य आरोपी - VARANASI NEWS

बुधवार रात भी गोविंद शराब के नशे में घर पहुंचा था. जब सपना ने इसका विरोध किया तो गोविंद ने सपना से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद सपना अपने मायके पहुंची. पीछे-पीछे गोविंद भी सपना के घर पहुंचा और वहां पर भी उससे गाली गलौज करने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद सपना के भाइयों ने जब इसका विरोध किया तो उसने उनके साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दी. किसी तरह सपना उसे कमरे में लेकर गई. वहां पर गोविंद ने फिर से उसके साथ मारपीट शुरू की. इसके बाद सपना के भाई राजकुमार मनोज और संदीप कमरे में पहुंचे और कुल्हाड़ी से गोविंदा की हत्या कर दी.

गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए थे. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने महज कुछ घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या हुई थी. दोनों आरोपियों ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद की गयी है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें -बलिया में डबल मर्डर; DIG ने लापरवाही बरतने वाले दरोगा चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड - DOUBLE MURDER IN BALLIA

ABOUT THE AUTHOR

...view details