दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर दिल्ली NCR में करता था स्नैचिंग, जीजा-साला गिरफ्तार - Delhi police - DELHI POLICE

शाहदरा पुलिस ने जीजा-साला को गिरफ्तार किया है. दोनों दिल्ली NCR में घूमकर स्नैचिंग करते थे. बचने के लिए इन्होंने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर उपाय खोजा था, लेकिन पुलिस से बच नहीं पाए.

शाहदरा पुलिस ने जीजा-साला को गिरफ्तार किया
शाहदरा पुलिस ने जीजा-साला को गिरफ्तार किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 19, 2024, 10:54 PM IST

नई दिल्लीः क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियल देखकर स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले जीजा-साले को शाहदरा जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से छिना गया मोबाइल और स्नैचिंग में इस्तेमाल चोरी की बाइक बरामद हुई है. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ब्रह्मपुरी निवासी तैयब और सीलमपुर निवासी तौसीफ के तौर पर हुई है. दोनों के बीच का साला बहनोई का रिश्ता है.

डीसीपी ने बताया कि शाहदरा में एक के बाद एक हो रही स्नैचिंग की वारदात को सुलझाने के लिए एटीएस का गठन किया गया था. इस टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो तैयब की पहचान हुई. तैयब के ब्रह्मपुरी स्थित घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार हो गया. जांच से पता चला कि वह एक कैब चलाता है. उसके नंबर को ट्रैक किया गया तो वह बंद मिला.

दोनों पेशेवर बदमाश हैंः उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर डिटेल से पता चला कि आरोपी रात के समय में अलग-अलग स्थान पर रुकता है. इसके बाद उन लोकेशन पर छापेमारी की गई और सीमापुरी इलाके से तैयब को उसके साले तौसीफ समेत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ के बाद छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हो गई है. आरोपी ने अब तक के पांच वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. दोनों पर पेशेवर अपराधी हैं. उनके खिलाफ पहले से दो-दो मामले दर्ज है.

गाड़ी की किस्त जमा करने के लिए चाहिए था पैसाःआरोपी तैयब ने पूछताछ में बताया कि उसने कैब चलने के लिए एक गाड़ी खरीदी थी, लेकिन उसकी किस्त जमा नहीं कर पा रहा था. गाड़ी की किस्त जमा करने और मौज मस्ती के लिए पैसे की जरूरत थी. पैसे के लिए उसने स्नैचिंग की योजना बनाई. क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर उसने पुलिस को चकमा देने का उपाय ढूंढा और मोबाइल को फ्लाइट मोड पर रखना शुरू कर दिया. बातचीत के लिए वह इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल करता था. ताकि उसे ट्रैक नहीं किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details