कासगंज:प्रेमी से फोन पर बात करते देख भाइयों ने मामा के साथ मिलकर बहन को कासगंज में गोली मार दी थी. इसके बाद हजारा नहर में फेंककर फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है.
दरअसल विगत 4 मार्च को गौतमबुद्ध नगर के सोरखा सेक्टर 115 की रहने वाली युवती रितिका को उसके भाई ने फोन पर अपने प्रेमी से बात करते देखा था. जिसके बाद गुस्से में उसके सगे और मौसेरे भाई ने उसके साथ मारपीट की. इससे क्षुब्ध युवती रितिका अपनी नानी के घर चली गई थी. जिसके बाद भाई नितिन, मौसेरा भाई गोलू और रिश्ते में मामा पवन युवती को रिश्तेदारी में ले जाने के बहाने कासगंज ले आए. यहां उसे गोली मार दी और हजारा नहर में फेंककर फरार हो गए. हालांकि रितिका की मौत नहीं हुई थी. वह किसी तरह नहर से निकलकर सड़क पर आई और एक युवक के माध्यम से कोतवाली ढोलना पहुंची. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने टीमें गठित की थीं.तभी से पुलिस फरार दोनों भाई और मामा को तलाश कर रही थी.