उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहन को स्कूटी सिखा रहा था भाई, अनियंत्रित होकर खाई में गिरे दोनों, गंभीर घायल - SCOOTER ACCIDENT IN TEHRI

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर स्कूटी हादसे में भाई बहन घायल हो गए. जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

scooty accident inTehri
ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर स्कूटी हादसा (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 7:37 AM IST

धनौल्टी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर कंडीसौड़ तहसील अंतर्गत सांकरी गांव के पास स्कूटी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि स्कूटी सीखने के दौरान ये हादसा हुआ.

थानाध्यक्ष छाम सुखपाल मान ने बताया कि सांकरी गांव निवासी प्रवीण कठैत (19 वर्ष) पुत्र बलवीर कठैत अपनी चचेरी बहन आंचल (18 वर्ष) पुत्री विक्रम सिंह कठैत को स्कूटी चलाना सिखा रहा था, तभी अचानक स्कूटी अनियंत्रित होने से दोनों सड़क से नीचे जा गिरे. युवक के ऊपर स्कूटी गिरने से उसका पैर फ्रेक्चर हो गया, जबकि युवती के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा कमान्द अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना छाम पुलिस ने दोनों घायलों का कमान्द अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद 108 सेवा के माध्यम से हायर सेंटर भेजा.

जिसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और वो तत्काल मौके पर पहुंचे. वहीं दोनों घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. गौर हो कि जनपद में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सड़क हादसों में कई लोग गंवा चुके हैं. वहीं प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस हादसों पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है.
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ पिकअप वाहन, 7 लोग घायल, 4 की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details