रुद्रपुर: खटीमा के ग्राम सजना में खेत में काम कर रहे भाई बहन की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. सूचना पर तमाम जनप्रतिनिधि परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं.
खेत में धान के पौध रोप रहे थे दोनों: गौर हो कि रुद्रपुर जनपद के खटीमा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाई और बहन की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के समय भाई बहन खेत में धान की पौध रोप रहे थे. जानकारी के अनुसार आज सुबह खटीमा के सीमांत क्षेत्र ग्राम सजना निवासी सुमित सिंह राणा अपनी बड़ी बहन सुहानी राणा के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहा था.
घटना के बाद क्षेत्र में छाया मातम: इसी बीच दोनों भाई बहन आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मूर्छित हो गए. आनन-फानन में परिजन व आसपास के लोग दोनों को खटीमा अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. बाद में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि 19 वर्षीय सुमित सिंह व 22 वर्षीय सुहावनी राणा दोनों सगे भाई बहनों की आकाशीय बिजली की वजह से मौत हो गई. पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई गतिमान कर दी गई है.