उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छप्पर में लगी आग: देर रात सोते वक्त परिवार के पांच लोग झुलसे, भाई-बहन की मौत, पिता की हालत गंभीर - fire in lakhimpur

यूपी के लखीमपुर खीरी के रुद्रपुर गांव में बुधवार देर रात बड़ा (Brother and sister burnt to death in fire) हादसा हो गया. गांव में एक मकान में छप्पर में आग लगने से पांच लोग झुलस गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 9:15 AM IST

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी

लखीमपुर खीरी : जिले के रुद्रपुर गांव में बुधवार देर रात सोते वक्त एक ही परिवार के पांच सदस्य आग की चपेट में आ गए. आग की चपेट में आने से इलाके में कोहराम मच गया. हादसे में दो भाई-बहन जिंदा जल गए. पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं दो लोग को इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस फोर्स व राजस्व के अधिकारी मौके पर तत्काल पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया. वहीं, एसडीएम श्रद्धा सिंह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार और आग से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

पिता की हालत गंभीर : जानकारी के मुताबिक, खीरी थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में रात करीब 12:00 बजे के एक मकान के छप्पर में आग लग गई. छप्पर के नीचे माता-पिता अपने बच्चों के साथ सो रहे थे. आग की चपेट में परिवार के पांच सदस्य आ गए. हादसे में पुत्र अंकित की मौके पर हो गई. वहीं, पुत्री अंजली की इलाज के दौरान मौत हो गई. पिता रामपाल का इलाज लखनऊ में चल रहा है. रामपाल की पत्नी यशोमती व पुत्र अमित को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चिकित्सकों के मुताबिक, रामपाल की हालत गंभीर बनी हुई है.

आग पर पाया गया काबू :क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना देर रात की है. एक सूचना प्राप्त हुई की गांव में आग लग गई. आग की चपेट में एक परिवार के पांच लोग आ गए हैं. मौके पर पुलिस अधिकारी तथा फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग में झुलसे सभी व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर भाई-बहन की मौत हो गई. रामपाल की हालत गंभीर बनी हुई है. मां और एक बेटे के उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : युवक ने पत्नी को घर में बंदकर लगाई आग, लपटों से घिरी महिला पति से जाकर लिपटी, दोनों झुलसे

यह भी पढ़ें : अंगीठी से घर में लगी आग ; व्यापारी का परिवार फंसा, दमकल कर्मियों ने पांच लोगों को बचाया

Last Updated : Mar 15, 2024, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details