हल्द्वानी: पहाड़ के ज्यादातर पुल और पुलिया अंग्रेजों के जमाने के हैं, जो अधिकतर लोहे के बने हुए हैं, अब वह जर्जर हालत हो चुके हैं. यहां तक की पुलों की चौड़ाई और भार क्षमता भी कम हो गई है. जिसके चलते अक्सर सड़कों पर जाम की स्थिति और खतरे की आशंका बनी रहती है. ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी इन पुलों को पुनर्निर्माण की कार्रवाई करने जा रहा है. जिसमें पुलों की लंबाई और चौड़ाई और भार क्षमता बढ़ाई जाएगी.
मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रह्लाद सिंह बृजवाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर नैनीताल जिले में 21 छोटे बड़े पुल और पुलिया हैं, जिनका पुनर्निर्माण होना है. उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले में ज्यादातर पुलिया लोहे की बनी हुई है, जो अंग्रेजों की जमाने की हैं. जिनका पुनर्निर्माण होना है. यह सभी पुल काफी पुराने हैं, जो जर्जर हालत में हैं. इनकी चौड़ाई और लंबाई के साथ भार क्षमता कम हो गई है. जिसके चलते अक्सर सड़कों पर जाम और खतरे की आशंका बनी रहती है.