उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर के सूक्ष्म कलाकार इकबाल सक्का ने एक बार फिर नायाब चीज बनाई है. अब तक 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके इकबाल ने टी20 क्रिकेट के लिए वर्ल्ड ट्रॉफी बनाई है. सोने से निर्मित T20 वर्ल्ड ट्रॉफी को इकबाल जीतने वाली टीम को देना चाहते हैं. उन्होंने सोने की चार मिलीमीटर साइज की तीन T20 विश्व कप ट्रॉफी तैयार की हैं, जिनका वजन मात्र 0.500 मिलीग्राम है.
इन कलाकृतियों को बनाने में 7 दिन का समय लगा है, जिसमें विकेट, बॉल और स्टैंड लेंस की मदद से स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं. इसी तरह अब तक इकबाल 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड अमेजिंग विश्व रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हैं.
इनको देना चाहते हैं ट्रॉफी : क्रिकेट मैदान में सजी हुई मीणा युक्त वर्ल्ड कप को इकबाल विजेता टीम को और दूसरी ट्रॉफी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी व तीसरी ट्रॉफी सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को विश्व की सबसे छोटी ट्रॉफी भारत सरकार की तरफ से भेंट करना चाहते हैं. इसके लिए सक्का ने देश के प्रधानमंत्री व खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर अवगत कराया है.
पढ़ें :इकबाल सक्का स्वर्ण से रचते हैं सूक्ष्मतम कलाकृतियां..बना चुके हैं 75 वर्ल्ड रिकॉर्ड, भगवान राम के लिए बनाई चरणपादुकाएं
पढ़ें :Rajasthan : उदयपुर के इकबाल सक्का ने बनाया एक और 'अजूबा', हवा से भी हलकी है सोने की 'वर्ल्ड कप ट्रॉफी', शून्य है वजन
पढ़ें :SPECIAL : रेत के कण से भी छोटा तिरंगा, 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले इकबाल ने की पीएम से ये अपील
बता दें कि वेस्टइंडीज व अमेरिका की मेजबानी में होने जा रहे 1 जून 2024 से आईसीसी T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच सीरीज में सुपर टीम के रूप में भारत जीत दर्ज कर T20 ट्रॉफी हासिल हो, इसके लिए उन्होंने विशेष प्रार्थना भी की है.
अब तक बनाई यह वर्ल्ड रिकॉर्ड : इकबाल ने अब तक सूक्ष्म कलाकृतियों के बल पर 100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें उन्होंने कई ऐसी ऐसी नायाब कलाकृतियां बनाई हैे, जिसे देखने के लिए लेंस का प्रयोग करना पड़ता है. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के लिए भी उन्होंने तीन सूक्ष्म कलाकृतियों का निर्माण किया था, जिनमें सोने की ईंट, घंटा और दो खड़ाऊ शामिल हैं. इकबाल ने विश्व की सबसे छोटी सोने-चांदी की पुस्तक भी बनाई है. पुस्तक में अरबी में अल्लाह, संस्कृत में ओम, ईसाई धर्म का क्रॉस, सिख धर्म का खण्डा उत्कीर्ण किया गया है. यह पुस्तक 64 पृष्ठों की है. इसके अलावा उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस पर महज 0.5 मिलीमीटर का तिरंगा झंडा भी बनाया था.
इसके अलावा भी उन्होंने कई देशों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है. इकबाल सबसे कम वजन की सबसे छोटी सोने की चेन बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने विश्व की सबसे छोटी चाय की केतली भी बनाई थी, साथ ही सबसे छोटा स्वर्ण स्टम्प बना चुके हैं.