छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बृजमोहन अग्रवाल के समर्थकों ने मनाया जश्न, की जोरदार आतिशबाजी, जानिए मामला - third phase voting - THIRD PHASE VOTING

Brijmohan Agrawal Supporters Burst Fireworks छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 का तीन चरणों में चुनाव खत्म हो चुका है. मतगणना 4 जून को होगी लेकिन उससे पहले ही रायपुर में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थक काफी उत्साहित है. चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायपुर में जमकर आतिशबाजी की. Lok Sabha Election 2024

THIRD PHASE VOTING
रायपुर में आतिशबाजी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 7:36 AM IST

रायपुर: रायपुर भाजपा लोकसभा कार्यालय के सामने मंगलवार देर रात जोरदार आतिशबाजी की गई. यह आतिशबाजी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थकों ने की. चुनाव खत्म होने के बाद अग्रवाल के समर्थक काफी उत्साहित दिखे. बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं. वर्तमान में साय कैबिनेट में मंत्री भी है.

तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद बृजमोहन अग्रवाल समर्थकों के साथ (ETV Bharat Chhattisgarh)

बृजमोहन अग्रवाल के समर्थकों ने की आतिशबाजी: छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. उम्मीदवार भी काफी उत्साहित नजर आए. भाजपा की बात की जाए तो उनमें जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. देर रात जब भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल भाजपा लोकसभा कार्यालय पहुंचे, तो उनके समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी की. एक के बाद एक आसमान में हो रही आतिशबाजी देखते ही बन रही थी. बृजमोहन अग्रवाल के साथ भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

रायपुर लोकसभा सीट पर 61 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग: छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण में 7 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को चुनाव हुए. इसी चरण में हाईप्रोफाइल रायपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान पूरा हुआ. शाम 6 बजे तक रायपुर में 61.25 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर लोगों में जोश हाई दिखा. रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है, जो भूपेश सरकार में संसदीय सचिव रहे, वहीं भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है. जो वर्तमान में साय कैबिनेट में मंत्री हैं.

छत्तीसगढ़ थर्ड फेज की वोटिंग के साथ चुनावी रण समाप्त, सात सीटों पर जमकर हुआ मतदान - Chhattisgarh Lok sabha election
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: कहां कितना हुआ मतदान, जानिए सभी सात सीटों का वोटिंग परसेंटेज - LOK SABHA ELECTION 2024
कोरबा में नाव पर सवार कोरवा, लोकतंत्र के प्रति रहते हैं जिम्मेदार, लेकिन अब तक विकास नहीं पहुंचा इनके द्वार - Korba Phadhi Korwa voting by boat

ABOUT THE AUTHOR

...view details