नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. बृजभूषण शरण सिंह की ओर से इस मामले में उन्हें आरोपमुक्त करने की मांग की गई. एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने मामले की अगली सुनवाई कल यानि 7 जनवरी को करने का आदेश दिया.
बृजभूषण शरण सिंह की ओर से पेश वकील राजीव मोहन ने बृजभूषण को आरोप मुक्त कर बरी करने की मांग की. बृजभूषण के वकील राजीव मोहन ने कहा था कि विदेश में हुई घटना का क्षेत्राधिकार इस अदालत के पास नहीं है. विदेश में हुई घटना इस कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं आती है. शिकायतकर्ता की ओर से टोक्यो, मंगोलिया, बुल्गारिया, जकार्ता, कजाकिस्तान, तुर्की आदि में हुई घटना का क्षेत्राधिकार इस अदालत के पास नहीं है.
ये भी पढ़ें: बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामला, महिला पहलवानों ने ओवरसाइट कमेटी पर उठाया सवाल