गोंडा:भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पुनिया पर लगे बैन को लेकर कहा कि ये लोग फेडरेशन और सरकार के नियम नहीं मानते हैं. पैतृक आवास नवाबगंज बिश्नोहरपर में मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि बजरंग पुनिया जैसे लोगों के मन में एक भावना आ गई थी कि किसी नियम को नहीं मानना है. फेडरेशन और सरकार के नियम को नहीं मानना है. इनके मन में यह भी रहा होगा कि वाडा और नाडा भी इन्हीं के कंट्रोल से चलेगी. इसी के चलते पुनिया पर चार साल का बैन लगा है.
बृजभूषण सिंह बोले- फेडरेशन और खेल के नियम नहीं मानते बजरंग पुनिया जैसे लोग, इसलिए लगा बैन - BAJRANG PUNIA
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि ये लोग किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं करना चाहते
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 28, 2024, 5:40 PM IST
पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष ने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों को डोप टेस्ट देना होता है और अपना स्थान बताना पड़ता है. जो लोग अपने बताए हुए स्थान पर नहीं मिलते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होती है. ये लोग यह मान कर चलते थे कि हमारे लिए कोई नियम नहीं है, मुझे ट्रायल नहीं देना है, मुझे नेशनल नहीं लड़ना है, मुझे फेडरेशन का नियम नहीं मानना है, मुझे डोप नहीं देना है. उसी का प्रतिफल है, इसमें हम लोगों का कोई रोल नहीं है.