मथुरा: विदाई तो आपने बहुत सी देखी होंगी, पर धूमधाम से हुई शादी के बाद एक विदाई ऐसी भी हुई जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस विदाई में गांव वालों की भीड़ जमा थी. तभी धूल उड़ाता हुआ हेलिकॉप्टर मैदान में उतारा और शोर मचने लगा. शोर खुशी और उत्साह का था. गांव और परिवार वालों के साथ दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर की ओर बढ़े. हेलिकॉप्टर से विदाई सभी के लिए यादगार हो गई. यह बारात मथुरा के पानीगांव में भरऊ से आई थी, जहां पर दूल्हा दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर ले गया.
हर लड़का लड़की का सपना होता है, कि वह अपनी शादी को यादगार बनाएं. ऐसा ही वाक्या जिले में देखने को मिला. वृंदावन में जहां अपनी नवेली दुल्हन को विदा करने के लिए दुल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा. दुल्हन मांट तहसील के पानीगांव के रहने वाले स्वर्गीय हरवीर सिंह की बेटी है. लड़की का नाम करिश्मा है, जोकि नर्सिंग की छात्रा है.
22 नवंबर को वृंदावन पानीगांव रोड पर स्थित प्रेम गार्डन मैरीज होम में हिन्दू रीतिरिवाज से मथुरा के रहने वाले संतोष कुमार चाहर के पुत्र राजीव चाहर के साथ शादी हुई. 23 नवंबर को हेलीकॉप्टर से विदा करने के लिए दूल्हा दुल्हन को लेने पहुंचा. राजीव फायर सर्विस में कार्यरत है. इस दौरान हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.