उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के बीच दुल्हन की छोटी बहन गायब! नकदी-जेवरात भी साफ, गुमशुदगी दर्ज - MINOR GIRL MISSING IN HARIDWAR

हरिद्वार जिले में शादी के बीच से दुल्हन की बहन के गायब होने का मामला सामने आया है.

haridwar
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 17, 2024, 7:18 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ा मामला सामने आया है. पथरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के बीच दुल्हन की छोटी बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. लड़की नाबालिग है. वहीं, घर से नकदी और जेवरात भी गायब हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की अपने प्रेमी के साथ गई है.

इस मामले में किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने भी किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले बारात आई हुई थी. किशोरी के बड़ी बहन की शादी थी. परिजन पूरे दिन शादी में व्यस्त थे. शाम को जब दुल्हन विदा हुई तो परिजनों की छोटी बेटी कहीं दिखाई नहीं दी. इसके बाद उन्होंने उसे इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली. इसी बीच परिजनों की नजर घर में रखे जेवरात और नकदी पर भी पड़ी तो देखा कि वो भी गायब थे.

आखिर में किशोरी की पिता ने पुलिस तहरीर दी और गांव के ही रहने वाले एक युवक पर उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस किशोरी के फोन की सीडीआर भी निकलवाने में लगी है. फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details