उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हे ने साली को शगुन में दिए 100 रुपए तो दुल्हन हुई नाराज, दूल्हे पक्ष को हल्का लिफाफा मिलने पर कहासुनी, टूटी शादी - Meerut News - MEERUT NEWS

यूपी के मेरठ में बारात में हुए विवाद के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार (Meerut News) कर दिया. जिसके बाद बारातियों को सात फेरे लिए बिना ही वापस लौटना पड़ा.

दुल्हन ने वापस लौटाई बारात (सांकेतिक फोटो)
दुल्हन ने वापस लौटाई बारात (सांकेतिक फोटो) (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 1:08 PM IST

मेरठ : जिले में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को सात फेरे लिए बिना ही वापस लौटना पड़ गया. आरोप है कि दूल्हे के परिवार की ओर से दहेज के सामान में कमी निकालने व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कमेंट किए जा रहे थे, जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मेरठ के मलियाना के रहने वाले एक युवक की शादी मवाना की रहने वाली एक युवती से थी. देर शाम को मलियाना से बारात जब मंडप में पहुंची तो शादी से जुड़ी रस्में निभाई जाने लगीं. दूल्हे के साथ जो बाराती गए सभी ने खूब इंज्वॉय किया, दावत भी उड़ाई. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने एक रस्म के दौरान जब साली को 100 रुपए दिए तो दुल्हन नाराज हो गई. इसके बाद दूल्हे को 500 रुपए देने पड़े. आरोप है कि इसी बीच दूल्हे के रिश्तेदारों को दूसरे पक्ष की तरफ से भेंट के रूप में एक लिफाफा दिया जा रहा था, तभी दूल्हा पक्ष ने पैसे को लेकर एतराज जताया. जिसके बाद बारात में आए लोगों ने वधू पक्ष पर कमेंट करने शुरु कर दिए.

आरोप है कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए शोर शराबा करना शुरू कर दिया, हालांकि कुछ लोगों ने मामले को शांत करने की भी कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते लड़का-लड़की पक्ष में लेनदेन की रकम और कपड़ों को लेकर कहासुनी हो गई. जब यह बात दुल्हन को पता चली तो उसने भी शादी से साफ इनकार कर दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंच गए और इस बीच दुल्हन से शादी करने के लिए दूल्हे ने हाथ भी जोड़े, लेकिन बात नहीं बनी.

इस बारे में एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि पूरे मामले में थाने में पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन पक्ष ने इस शादी से बिल्कुल मना कर दिया है. दोनों पक्ष के बीच रिश्ते को खत्म करने और जो भी उनका आपस में हिसाब था उसको लेकर उनकी सहमति बन गई है. दुल्हन पक्ष ने इस शादी से साफ मना कर दिया है. जिसके बाद दूल्हे को लेकर उसके परिवार वाले वापस चले गए.

यह भी पढ़ें : Odisha News: संबलपुर में मटन न परोसे जाने पर बारातियों ने किया हंगामा, दुल्हन ने लौटाई बारात

यह भी पढ़ें : जयमाल में बेहोश हुआ दूल्हा तो उतर गई विग, गुस्साई दुल्हन ने फिर किया ये

Last Updated : Jul 16, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details