ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेजुएट दुल्हन को नहीं पसंद आया 10वीं पास दूल्हा, लौटाई बारात - BRIDE REFUSES MARRY IN SULTANPUR

सुल्तानपुर में जयमाल कार्यक्रम के दौरान दुल्हन के इनकार से मचा हड़कंप. तिलक खर्च और जेवरात लौटाने पर दोनों पक्षों में हुई सहमति.

दुल्हन ने शादी से किया इंकार
दुल्हन ने शादी से किया इंकार (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 7:47 AM IST

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर के दोस्तपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दुल्हन ने दूल्हे को दिमाग का हल्का और खुद से कम पढ़ा लिखा बताते हुए शादी से इनकार कर दिया. पूरा मामला तब हुआ जब दसवीं पास दूल्हा और ग्रेजुएट दुल्हन का जयमाला का कार्यक्रम हो रहा था. वहीं, दुल्हन के इस फैसले से शादी के माहौल को बदल दिया, फिर दूल्हे राजा को बारात वापस ले जाना पड़ा.


पुलिस के पास पहुंचा मामला:मुस्तफाबाद के रहने वाले एक गरीब परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है. पीड़ित पिता दिल्ली में मजदूरी करता है. उसने अपनी 28 वर्षीय बड़ी बेटी की शादी अखंडनगर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 30 वर्षीय युवक से तय कर दी थी. लड़की जहां ग्रेजुएट है तो वही लड़का 10वीं पास है. दोनों की बीते रविवार यानी 17 नवंबर 2024 को शादी तय हुई थी.

रविवार रात बारात लड़की के घर पर पहुंची और लड़की के रिश्तेदारों व गांव वालों ने बारातियों की खातिरदारी की. उधर स्टेज पर जयमाला की रस्म भी पूरी कर दी गई, लेकिन इसके ठीक बाद अचानक स्टेज पर दुल्हन सबके सामने खड़ी हो गई और दूल्हे को मंदबुद्धि और खुद से कम पढ़ा लिखा बताते हुए शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद हड़कंप मच गया. दोनों पक्ष से बड़े बुजुर्ग काफी मान-मनौव्वल में जुटे रहे. रात से सुबह हो गई, लेकिन दुल्हन शादी करने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद बारात को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

मंगलवार को दोनों पक्ष पहुंचे थाने:सुबह होते-होते इस मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में सुलह-समझौते का प्रयास किया, लेकिन बात बेनतीजा ही रही. जिसके बाद मंगलवार को लड़की का पिता और लड़के का पिता कुछ लोगों के साथ दोस्तपुर थाने पर पहुंचे. यहां घंटो बातचीत के बाद दोनों पक्षों में आपस में सुलह हो गई है.

इस मामले दोस्तपुर थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने बताया कि जब लड़का पक्ष, लड़की पक्ष वालों को तिलक का खर्च लौटा देगा, तो लड़के पक्ष का शादी में दुल्हन को दिया जेवरात भी वापस लौटा दिया जाएगा. इस बात पर लड़की पक्ष के लोग मान गए हैं.

लड़के के पिता ने बताया कि वो सभी बातों को मानकर सुलह कर रहे हैं. वहीं, लड़की के घर वालों ने बताया कि बातचीत कर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है, जबकि लड़के के पिता ने बताया कि शादी जयमाला तक कोई परेशानी नहीं हुई थी. आरोप लगाया कि दुल्हन ने एक जोड़ी चप्पल और चूड़ी के लिए बवाल किया. कहा हम शादी नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details