सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में एंटी करप्शन की टीम ने रामपुर मनिहारान थाने में तैनात दरोगा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में सिंचाई विभाग के कर्मचारी का नाम FIR से हटाने के नाम पर दरोगा ने 35 हजार की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित कर्मचारी ने दरोगा को 5000 रूपये दिए भी थे. पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई का पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. दूसरे पक्ष के लोगों ने मुकदमे में उसका नाम भी लिखवा दिया था. दरोगा दोबारा नाम हटवाने के नाम पर 35 हजार की मांग कर रहा था.
बता दें कि थाना रामपुर मनिहारान इलाके का निवासी टेशन लाल सिंचाई विभाग में तैनात है. टेशन लाल के भाई जल सिंह की जमीन पर लगे पेड़ काटने को लेकर गांव में विवाद हुआ था. जिसके चलते दूसरे पक्ष ने जल सिंह के साथ कर्मचारी टेशन लाल के नाम भी मुकदमा दर्ज करा दिया था. टेशन लाल ने आरोप लगाया कि, इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने फोन किया और जेल भेजने की धमकी देकर अपने पास बुलाया था. उसके बाद दरोगा ने FIR में नाम होने की बात कही और FIR से नाम हटवाने के नाम पर 35 हजार रूपये मांग कर दी.
टेंशन लाल ने बताया कि उसने 5 हजार रुपये की रिश्वत दी थी. दरोगा की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने सहारनपुर एंटी करप्शन से शिकायत कर दी. एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर दरोगा को रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बना लिया. शुक्रवार को पीड़ित 20 हजार लेकर थाने में दरोगा के पास पहुंचा. जैसे ही पीड़ित ने 20 हजार रूपये दरोगा जसवीर सिंह को दिए तो पीछे से एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम आरोपी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को सदर बाजार थाने ले गई. जहां दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है.