हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक! काफिले के पास से गुजरा दूसरा वीआईपी काफिला, उठ रहे सवाल - BREACH IN JAGDEEP DHANKHAR SECURITY

हरियाणा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

BREACH IN JAGDEEP DHANKHAR SECURITY
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2024, 7:19 AM IST

सिरसा/चंडीगढ़: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को हरियाणा दौरे पर थे. धनखड़ पूर्व सीएम चौटाला के अंतिम दर्शन के लिए शनिवार को सिरसा गए. सिरसा से लौटते समय उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक होती नजर आई. उपराष्ट्रपति चौटाला गांव से सिरसा हेलीपैड की तरफ लौट रहे थे, तभी एक और वीआईपी काफिला उनके काफिले के पास से गुजरा. इससे उपराष्ट्रपति के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है.

पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे धनखड़ (ETV Bharat)

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक: सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के सिरसा में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है. जिस सड़क से वो गुजर रहे थे, उस पर एक अन्य वीआईपी का काफिला भी जा रहा था. प्रोटोकॉल के मुताबिक किसी अन्य वीआईपी के काफिले को उस सड़क का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है, जिसका उपयोग उपराष्ट्रपति कर रहे होते हैं. ऐसे में इस घटना को उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.

पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे धनखड़:इसके साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चंडीगढ़ दौरे के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी में करवाए जा रहे पांचवें ग्लोबल एलुमनी मीट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रशासन की तरफ से चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ग्लोबल एलुमनी मीट के दौरान यूनिवर्सिटी के एलुमिनाई को ही संस्थान के लिए आगे आने और मार्गदर्शन करने की अपील की. इधर, दूसरी ओर पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा लंबे समय से सीनेट के इलेक्शन को लेकर जो मांग कर रहे रहे छात्रों की और से यूनिवर्सिटी के कुलपति और उप कुलपति का विरोध करने की कॉल दी थी.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीनेट चुनाव को लेकर छात्र संगठन ने दी है विरोध की कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details