सिरसा/चंडीगढ़: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को हरियाणा दौरे पर थे. धनखड़ पूर्व सीएम चौटाला के अंतिम दर्शन के लिए शनिवार को सिरसा गए. सिरसा से लौटते समय उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक होती नजर आई. उपराष्ट्रपति चौटाला गांव से सिरसा हेलीपैड की तरफ लौट रहे थे, तभी एक और वीआईपी काफिला उनके काफिले के पास से गुजरा. इससे उपराष्ट्रपति के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है.
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक: सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के सिरसा में शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है. जिस सड़क से वो गुजर रहे थे, उस पर एक अन्य वीआईपी का काफिला भी जा रहा था. प्रोटोकॉल के मुताबिक किसी अन्य वीआईपी के काफिले को उस सड़क का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है, जिसका उपयोग उपराष्ट्रपति कर रहे होते हैं. ऐसे में इस घटना को उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.