छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में निजी गोल्ड फायनेंस कंपनी की ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार - BRANCH MANAGER ARRESTED

महिला ने बेईमानी से खरीदे गए सोने को गिरवी रखा और जब पुलिस ने मांगा तो देने से इंकार कर दिया.

Branch manager arrested
निजी गोल्ड फायनेंस कंपनी की ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2024, 6:09 PM IST

भिलाई: निजी गोल्ड फायनेंस कंपनी के महिला ब्रांच मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ब्रांच मैनेजर पर आरोप है कि उसने गलत तरीके से खरीदे गए 23 तोला सोना को गिरवा रखा. दरअसल ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले संचालक से एक शख्स ने बेईमानी से सोने के जेवरात की खरीदी की. संचालक ने भरोसे पर जेवरात दे दिया. जब आरोपी ने पैसे नहीं चुकाए तब दुकानदार ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी ने निजी गोल्ड फायनेंस कंपनी में सोना गिरवी रख लोन ले लिया है.

निजी गोल्ड फायनेंस कंपनी की ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार: पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के बाद निजी गोल्ड फायनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से संपर्क किया. पुलिस ने जब जमा किए गए सोने को पुलिस के हाथों सौंपने की बात की तो वो मुकर गई. नेवई पुलिस ने कई बार निजी गोल्ड फायनेंस कंपनी की ब्रांच मैनेजर को नोटिस भेजा, सोने की जप्ती में मदद देने को कहा. पुलिस का आरोप है कि महिला ने मदद देने और सोने को सौंपने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सोना खरीदकर उसपर लोन लेने वाले आरोप और ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

निजी गोल्ड फायनेंस कंपनी की ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार (ETV Bharat)

महिला ब्रांच मैनेजर को कई बार नोटिस भेजकर सोना देने की बात की गई लेकिन वो इंकार करती रही. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. :सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर

नेवई पुलिस का एक्शन: भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि महिला ब्रांच मैनेजर को कई बार ये बताया गया कि गिरवी रखा सोना बेईमानी से खरीदा गया है. बावजूद इसके महिला ने पुलिस की मदद नहीं की. पुलिस अब रिमांड पर लेकर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करेगी.

रामानुजगंज ज्वैलरी शॉप डकैती कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड मोनू सोनी उर्फ बुकी और गर्लफ्रेंड गिरफ्तार - Ramanujganj Jewellery Shop Loot
खमतरई में लाखों रुपए के गहने पार करने वाले धराए, तीन आरोपी गिरफ्तार - Raipur theft Case
रामानुजगंज ज्वेलरी शॉप में डकैती का वीडियो आया सामने, पुलिस का दावा, दो बदमाशों की हुई पहचान - Ramanujganj jewellery shop robbery

ABOUT THE AUTHOR

...view details