राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोक परिवहन बस ने 6 बाइक सवारों को मारी टक्कर, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा - Brakes of Lok Parivahan Bus Failed

भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में बुधवार को लोक परिवहन बस ने 6 बाइक सवारों और कुछ राहगीरों को टक्कर मार दी. बस के अचानक ब्रेक होने से वह अनियंत्रित हो गई. बस रुकते ही चालक फरार हो गया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Brakes of  Lok Parivahan Bus Failed
लोक परिवहन बस के ब्रेक हुए फेल (Photo ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 4:24 PM IST

भरतपुर: जिले के बयाना कस्बे में बुधवार दोपहर को एक लोक परिवहन बस के ब्रेक फेल हो गए. बस तेज रफ्तार में थी, इसलिए अनियंत्रित हो गई. बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों व बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इसके चलते चार बाइक सवार समेत 6 लोग घायल हो गए. अनियंत्रित बस सामने से आ रही ऊंट गाड़ी से टकराकर रुकी. चालक बस से उतरकर फरार हो गया. हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई.

बयाना के कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि बुधवार दोपहर करौली जिले के हिंडौन से एक बस बयाना की ओर आ रही थी. बयाना में वन विभाग कार्यालय के सामने बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए. इससे बस अनियंत्रित हो गई. चार बाइक सवार व अन्य लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए.

पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी स्लीपर कोच बस, 1 की मौत, 24 लोग घायल

अनियंत्रित बस आगे चलकर एक ऊंट गाड़ी से टकरा गई. ऊंट गाड़ी का हत्था शीशा तोड़कर बस में घुस गया. ऊंट गाड़ी से टकराकर बस रुक गई और चालक बस से उतरकर फरार हो गया. बस के ब्रेक फेल होने से बस में चीख-पुकार मच गई. सड़क पर आने जाने वाले लोगों और वाहन चालकों भी हड़कंप मच गया.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया:सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. बस की चपेट में आने से बाइक सवार करौली निवासी अरुण जांगिड़ (39), ब्रह्मबाद निवासी जगदीश गुर्जर (55) व मुकेश शर्मा (37) और बयाना निवासी मनोज शर्मा (52) समेत अन्य दो अन्य लोग घायल हो गए. घायल अरुण जांगिड़ को गंभीर हालत के चलते आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details