कानपुर :प्राणी उद्यान से एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है. यहां पर पहली बार दृष्टबाधितों के लिए एक ब्रेल गैलरी बनाई गई है, जिसके जरिए अब दृष्टबाधित भी कानपुर जू में आकर जानवरों के बारे में जानकारी पा सकेंगे. कानपुर प्राणी उद्यान के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि इस गैलरी की शुरुआत में अभी हमने 12 प्रमुख जानवरों की तस्वीरें और उनकी विशेषताओं के बारे में बताया है.
प्राणी उद्यान के 50 वर्ष पूरे होने पर गैलरी का निर्माण
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कानपुर जू के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि कानपुर जू ने अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. और अब इसी खुशी में यहां पर जो दृष्टबाधित आएंगे, उनके लिए इस ब्रेल गैलरी का निर्माण कराया गया है. इससे वह भी यहां पर जानवरों के बारे में जानकारी कर सकेंगे. बताया कि कानपुर प्राणी उद्यान में जो 12 विशेष जानवर मौजूद हैं, इस ब्रेल गैलरी में हमने उन सभी के बारे में जानकारी साझा की है. फिलहाल अभी वहां पर इतना स्पेस नहीं है कि कई अन्य जानवरों की तस्वीरें लगाई जा सकें. इस वजह से हमने अभी शुरुआती दौर पर 12 विशेष जानवरों की तस्वीरों को यहां पर लगाया है. जैसे-जैसे यहां पर आने वाले लोगों की रुचि इस ब्रेल गैलरी के बारे में बढ़ेगी, उसके बाद इसको और भी बढ़ाया जाएगा. बताया कि प्रदेश का यह दूसरा ऐसा प्राणी उद्यान जो है, जहां पर इस गैलरी का निर्माण कराया गया है. इससे पहले इस ब्रेल गैलरी का निर्माण लखनऊ में किया जा चुका है. इस ब्रेल गैलरी में आने वाले दृष्टबाधितों के लिए प्रवेश निशुल्क दिए जाने का फैसला किया गया है.
आईए जानते हैं क्या है ब्रेल लिपि