शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकार ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड और राजपूत कल्याण बोर्ड का गठन किया हुआ है, लेकिन सरकार की तरफ से इन दोनों बोर्ड को फंड जारी नहीं किया गया है. तीन साल के अंतराल में सरकार ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड व राजपूत कल्याण बोर्ड के लिए कोई फंड सेंक्शन नहीं किया है. ये जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में सामने आई है.
दरअसल, विधानसभा के बजट सत्र में देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने इस संदर्भ में सवाल किया था. तीन हिस्सों में बंटे सवाल के एक हिस्से में होशियार सिंह ने जानना चाहा था कि तीन साल की अवधि में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड व राजपूत कल्याण बोर्ड को कितना फंड सेंक्शन किया गया? विधायक होशियार सिंह की तरफ से अतारांकित सवाल किया गया था, जिसके जवाब में सरकार ने बताया कि उक्त अवधि में दोनों बोर्ड को कोई फंड सेंक्शन नहीं किया गया है.
इसी प्रकार एक सवाल में पूछा गया था कि ब्राह्मण व राजपूत जाति से संबंध रखने वालों के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं? अंग्रेजी में किए गए सवाल के अंग्रेजी में ही जारी जवाब में कहा गया- दि स्टेट गवर्नमेंट इज इम्पलीमेंटिंग वेरियस स्कीम्स/प्रोग्राम्स फॉर द वेलफेयर एंड डेवलपमेंट ऑफ दि पीपुल ऑफ दि स्टेट इन्क्लूडिंग ब्राह्मण एंड राजपूत कास्ट्स. यानी राज्य सरकार ब्राह्मण व राजपूत समुदाय सहित प्रदेश की जनता की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों को लागू कर रही है.