राजनांदगांव: डोंगरगढ़ रोड पर ब्रह्मकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन का रविवार को लोकार्पण किया गया. सीएम विष्णु देव साय और विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह ने भवन का उदघाटन किया. इस मौके पर गायत्री स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय खेल कूद समारोह का भी आयोजन किया गया. डोंगरगढ़ रोड पर बने ब्रह्मकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन के निर्माण में मुख्यमंत्री ने 20 लाख की आर्थिक मदद संस्था को दी गई है.
ब्रह्मकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन का उदघाटन:लोकार्पण के मौके पर पूर्व सीएम और वर्तमान में विधानसभा स्पीकर रमन सिंह ने ब्रह्मकुमारीज संस्था के कामों की तारीफ की. रमन सिंह ने कहा कि संस्था की ओर से किए जा रहे कामों की तारीफ आज पूरी दुनिया में हो रही है. सेवा का जो काम संस्था की ओर से किया जा रहा है वो काबिले तारीफ है. राजनांदगांव में बना ब्रह्मकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन छ्त्तीसगढ़ में सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर अब होगा.
ब्रह्मकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन (ETV Bharat)
संस्था की तारीफ रमन सिंह ने की:रमन सिंह ने कहा कि इस संस्था से जुड़े लाखों स्वंयसेवक हैं जो लगातार काम करते रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ भी इनका अभियान चलता रहता है. संस्था को शांति का पुरस्कार भी मिल चुका है. सीएम विष्णु देव साय और रमन सिंह उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होने के साथ कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिकरत करने पहुंचे.
''भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई'': सीजीपीएससी परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार और उससे जुड़े लोगों पर हो रही कार्रवाई को लेकर सीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा है कि हम युवाओं के हित में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी खुद कहते हैं न खाऊंगा न खाने दूंगा. मैं भी इसी मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा हूं. पिछली सरकार में कांग्रेस ने कई घोटाले किए. पीएससी घोटाल में उसमें शामिल है. दोषियों को अब दंड दिया जा रहा है. जो भी गलत होगा उसपर जरुर कार्रवाई की जाएगी. धान खरीद में हो रही देरी पर सीएम ने कहा कि अठाव में दिक्कतें आ रही हैं. हमारी कोशिश है कि धान का उठाव और तेज हो किसानों को राहत मिले.