करौली. होलिका दहन के पावन अवसर पर रविवार को करौली के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेंटर पर अलौकिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. अलौकिक होली मिलन समारोह की शुरुआत सेंटर पर नित्य चलने वाली मुरली क्लास के बाद दीप प्रज्वलित कर की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर के पुत्र विश्वेंद्र सिंह ने शिरकत की थी. ब्रह्माकुमारी सेंटर करौली पर भोर की सुबह के साथ आयोजित हुए होली के इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी भागीदारी निभाई.
अलौकिक होली मिलन समारोह के इस कार्यक्रम में सबसे पहले श्रद्धालुओं को ईश्वर और ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय दिया गया. इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का माला-साफा पहनाकर और ईश्वरीय चित्रपट भेंट देकर, ब्रह्माकुमारी सेंटर की संचालिका बीके कविता बहन और बीके सुप्रिया दीदी की ओर से स्वागत किया गया. अलौकिक होली मिलन के इस समारोह में होली के गीतों पर दो बालिकाओं की ओर से नृत्य की भी खास प्रस्तुति पेश की गई, जिसे देख कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु झूम उठे.