पटना: बिहार लोक सेवा आयोगमें बुधवार को आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले शिक्षकों के साथ आयोग के अध्यक्ष ने बैठक की. पटना के दर्जन भर से अधिक शिक्षण आयोग के बैठक में शामिल हुए और अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार के समक्ष अपनी बातों को रखा. आगामी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल की प्रक्रिया को अपनाये जाने को लेकर शिक्षकों के मन में जो भ्रांतियां थीं, आयोग के अध्यक्ष ने उसे दूर किया. इसके साथ ही शिक्षकों को अध्यक्ष ने बच्चों के बीच भी इन बदलावों के प्रति जागरूक करने की अपील की.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद TRE 3 का रिजल्ट : बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए शिक्षाविद गुरु रहमान ने कहा कि कई बिंदुओं पर आयोग के अध्यक्ष के सामने उन लोगों ने अपनी बातों को रखा है. वन कैंडिडेट वन रिजल्ट के साथ-साथ परीक्षा में डोमिसाइल को लागू करने की भी मांग उन लोगों ने की, लेकिन आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि यह नीतिगत मसाला है और इस पर निर्णय लेने का अधिकार सरकार को है. ऐसे में अब वह लोग इसको लेकर विभाग पर दबाव डालेंगे.
"टीआरई- 3 के रिजल्ट पर भी उन लोगों ने बातें कहीं तो जानकारी मिली कि रिजल्ट तैयार हो गया है, लेकिन पहले डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और उसके बाद ही रिजल्ट जारी होगा. आयोग के अध्यक्ष का स्पष्ट करना है कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही जारी होगा और ऐसा इसलिए ताकि कहीं कोई त्रुटि नहीं रह जाए.''- गुरू रहमना, शिक्षाविद्