पटना:बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की शिक्षक भर्तीके लिए परीक्षा समाप्त हो गई है. अब अभ्यर्थियों को चिंता सताने लगी है कि इस बार परीक्षा का कट ऑफ क्या रहेगा. इसपर शिक्षक और प्रख्यात शिक्षाविद गुरु रहमान ने बताया कि इस बार रिजल्ट का कट ऑफ में कई कारणों का प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षक परीक्षा के प्रश्न पत्र आसान थे. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में मॉडरेट टू टफ लेवल का क्वेश्चन था.
आरक्षण पर फैसला से पड़ेगा कट ऑफ पर प्रभाव: बिहार की जाने-माने शिक्षा विद गुरु रहमान ने बताया कि इसबार आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है और उसके आधार पर रिजल्ट जारी होगा. बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा में बार रिजल्ट जारी करने में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. ऐसे में कोई अभ्यर्थी 78 अंक का ला रहे हैं तो उनका अंक 72 भी हो सकता है और 84 भी हो सकता है. यह इस पर निर्भर करता है कि आयोग उसे प्रश्न पत्र को आसान प्रश्न पत्र की श्रेणी में रखता है या कठिन प्रश्न पत्र की श्रेणी में रखता है.
क्या होगा कट ऑफ:गुरु रहमान ने बताया कि प्राथमिक में इस बार कट ऑफ 80 से 85 के बीच जाएगा. वहीं मध्य में सामाजिक विज्ञान के लिए कट ऑफ 92 से 97 जाएगा. साइंस और मैथ के लिए कट ऑफ 87 से 92 के बीच रहेगा, अंग्रेजी में कट ऑफ 88 से 92 के बीच रहेगा और हिंदी में कट ऑफ 86 से 90 के बीच रहेगा.
"इस बार परीक्षा में डोमामिल साहिल नीति लागू नहीं है और भारी संख्या में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं. दूसरा यह की आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है और उसके आधार पर रिजल्ट जारी होगा. तीसरा यह की इस बार रिजल्ट जारी करने में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी."- गुरु रहमान, शिक्षाविद
चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल: बीपीएससी TRE.3 की प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के 87774 पदों पर निकली वैकेंसी में लगभग चार लाख के करीब अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं. 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच ओमर का कार्बन कॉपी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होगी और अगस्त के प्रथम सप्ताह में आंसर की जारी होगा.