बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अलग-अलग रंग के प्रश्न पत्र और आरक्षण का फैसला कट ऑफ मार्क्स पर डालेगा असर..! अगस्त में BPSC जारी करेगा रिजल्ट - BPSC TRE 3 Cut Off - BPSC TRE 3 CUT OFF

BPSC TRE.3: बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा. रिजल्ट के साथ हर पद के लिए कटऑफ भी जारी करेगा. कटऑफ हर कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होगा. बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच ओमर का कार्बन कॉपी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होगी और अगस्त के प्रथम सप्ताह में आंसर की जारी होगा.

बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा का रिजल्ट
बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा का रिजल्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 8:34 PM IST

गुरु रहमान से बातचीत (ETV Bharat)

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की शिक्षक भर्तीके लिए परीक्षा समाप्त हो गई है. अब अभ्यर्थियों को चिंता सताने लगी है कि इस बार परीक्षा का कट ऑफ क्या रहेगा. इसपर शिक्षक और प्रख्यात शिक्षाविद गुरु रहमान ने बताया कि इस बार रिजल्ट का कट ऑफ में कई कारणों का प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षक परीक्षा के प्रश्न पत्र आसान थे. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में मॉडरेट टू टफ लेवल का क्वेश्चन था.

आरक्षण पर फैसला से पड़ेगा कट ऑफ पर प्रभाव: बिहार की जाने-माने शिक्षा विद गुरु रहमान ने बताया कि इसबार आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है और उसके आधार पर रिजल्ट जारी होगा. बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा में बार रिजल्ट जारी करने में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. ऐसे में कोई अभ्यर्थी 78 अंक का ला रहे हैं तो उनका अंक 72 भी हो सकता है और 84 भी हो सकता है. यह इस पर निर्भर करता है कि आयोग उसे प्रश्न पत्र को आसान प्रश्न पत्र की श्रेणी में रखता है या कठिन प्रश्न पत्र की श्रेणी में रखता है.

क्या होगा कट ऑफ:गुरु रहमान ने बताया कि प्राथमिक में इस बार कट ऑफ 80 से 85 के बीच जाएगा. वहीं मध्य में सामाजिक विज्ञान के लिए कट ऑफ 92 से 97 जाएगा. साइंस और मैथ के लिए कट ऑफ 87 से 92 के बीच रहेगा, अंग्रेजी में कट ऑफ 88 से 92 के बीच रहेगा और हिंदी में कट ऑफ 86 से 90 के बीच रहेगा.

बीपीएससी TRE.3 (ETV Bharat)
सामाजिक विज्ञान में कट ऑफ 75 से 77 तक जाएगा: गुरु रहमान ने बताया कि माध्यमिक के लिए बात करें तो सामाजिक विज्ञान में कट ऑफ 75 से 77 के बीच रहेगा. विज्ञान में 85 से 90, गणित में 90 से 95, अंग्रेजी में 75 से 80 और हिंदी में 78 से 82 के बीच कट ऑफ रहेगा. उन्होंने बताया कि यदि उच्च माध्यमिक के लिए बात करें तो कट ऑफ 68 से 73 के बीच रहने का अनुमान है. इसमें सामाजिक विज्ञान में कट ऑफ 80 से 85 के बीच जा सकता है लेकिन बाकी विषयों में यह 68 से 73 के बीच रहेगा.
बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा (ETV Bharat)

"इस बार परीक्षा में डोमामिल साहिल नीति लागू नहीं है और भारी संख्या में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं. दूसरा यह की आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है और उसके आधार पर रिजल्ट जारी होगा. तीसरा यह की इस बार रिजल्ट जारी करने में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी."- गुरु रहमान, शिक्षाविद

चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल: बीपीएससी TRE.3 की प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के 87774 पदों पर निकली वैकेंसी में लगभग चार लाख के करीब अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं. 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच ओमर का कार्बन कॉपी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होगी और अगस्त के प्रथम सप्ताह में आंसर की जारी होगा.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का कट ऑफ डालेगा (ETV Bharat)

सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण पर फैसला होने पर जारी होगा रिजल्ट:परीक्षा के आयोजन से पूर्व आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा का सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण के फैसले के बाद आएगा. दरअसल जाति गणना की रिपोर्ट के बाद बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75% कर दी गई थी. पूर्व से यह 60% आरक्षण था. वैकेंसी जब निकली थी तो 75% आरक्षण पर वैकेंसी निकली थी लेकिन पटना हाई कोर्ट ने आरक्षण के फैसले को पलट दिया. इस मामले में अब बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट गई हुई है. सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण पर फैसला आने के बाद ही इस परीक्षा का परिणाम जारी होगा.

ये भी पढ़ें

TRE 3 के पहले दिन किसी को प्रश्नों ने उलझाया तो कोई बोला जबरदस्त, पेपर लीक रोकने के लिए इस्तेमाल हुआ रंग का प्रश्न पत्र सेट - BPSC Teacher Exam

शिक्षक परीक्षा में चार 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, पुलिस ने बेगूसराय और जहानाबाद से दबोचा

'बिहार में है नौकरी की बहार, नौकरी देने में फेल है योगी सरकार', यूपी से TRE 3 की परीक्षा देने अभ्यर्थियों ने कह दी बड़ी बात - BPSC TRE 3

ABOUT THE AUTHOR

...view details