बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणित के परीक्षार्थियों को आसान लगा प्रश्न पत्र तो सोशल साइंस के कैंडिडेट बोले- 'मध्यकालीन इतिहास से पूछे गए अधिक सवाल' - BPSC TRE 3 Exam - BPSC TRE 3 EXAM

BPSC TRE 3 : 21 जुलाई को 27 जिलों में माध्यमिक विद्यालय में 16970 शिक्षक पदों के लिए परीक्षा संपन्न हो गई. आज परीक्षा का तीसरा दिन था. आज के दिन जीए और जीके ने परीक्षार्थियों को उलझाया. प्रश्न पत्र कैसा था इसको लेकर परीक्षार्थियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर-

TRE-3 BPSC Exam
बीपीएससी टीआरई 3 की परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 21, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 5:36 PM IST

बीपीएससी टीआरई 3 की परीक्षा संपन्न (ETV Bharat)

पटना: रविवार को बिहार के 27 जिलों में माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के 16970 पदों के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 144735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:30 तक परीक्षा संपन्न हुआ. पटना के मिलर हाई स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते सोशल साइंस के अभ्यर्थियों ने कहा प्रश्न पत्र कठिन रहा तो गणित के अभ्यर्थियों ने कहा प्रश्न पत्र आसान रहा.

बीपीएससी टीआरई 3 की परीक्षा संपन्न: शिक्षक अभ्यर्थी जंगबाज हुसैन ने कहा कि सोशल साइंस विषय के लिए उन्होंने परीक्षा दी है और मीडियम टू हाई स्टैंडर्ड का क्वेश्चन था. हिस्ट्री में मध्यकालीन इतिहास से काफी प्रश्न पूछे गए थे. वर्ल्ड हिस्ट्री से इस बार प्रश्न कम थे और इंडियन हिस्ट्री से अधिक प्रश्न थे. ज्योग्राफी में भी बिहार को लेकर काम सवाल थे, भारतीय ज्योग्राफी पर प्रश्न अधिक थे. कट ऑफ 85 से अधिक ही रहने का उम्मीद है. सोशल साइंस के ही अभ्यर्थी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हिस्ट्री में दो टॉपिक से बहुत अधिक प्रश्न पूछ लिए गए थे. 'गुलाम वंश' और 'बलवन' से बहुत अधिक प्रश्न पूछे गए थे.

सवालों पर उलझे परीक्षार्थी : शिक्षक अभ्यर्थी अंशुमान सिंह ने कहा कि उन्होंने गणित विषय के लिए परीक्षा दिया है और गणित में प्रश्न काफी आसान थे. उन्हें करंट अफेयर्स का प्रश्न थोड़ा कठिन लगा है. उन्हें उम्मीद है कि 150 अंक के परीक्षा में 95 अंक से अधिक ही कट ऑफ रहेगा. शिक्षक अभ्यर्थी अंकित प्रजापति ने कहा कि वह अयोध्या से आए हुए हैं. गणित का प्रश्न आसान रहा है और 10th स्टैंडर्ड के सवाल पूछे गए थे. कुछ सवाल 12वीं तक के स्टैंडर्ड के थे. इस बार कट ऑफ हाई रहेगा क्योंकि पिछले बार सवालों को हल करने में समय लग रहा था लेकिन इस बार लेंदी सवाल नहीं पूछे गए थे. GK-GS का पोर्शन थोड़ा कठिन था बाकी प्रश्न पत्र आसान रहा है.

मध्यकालीन इतिहास से पूछे गए प्रश्न : शिक्षक अभ्यर्थी नीतू सिंह ने बताया कि सामाजिक विज्ञान विषय के लिए उन्होंने परीक्षा दी है और गुलाम वंश और बलवन से बहुत अधिक प्रश्न पूछेगए थे. दो टॉपिक से ही कई प्रश्न उठा लिए गए थे. पिछली बार वर्ल्ड हिस्ट्री से क्वेश्चन अधिक था लेकिन इस बार इंडियन हिस्ट्री से प्रश्न अधिक था वह भी मध्यकालीन इतिहास से प्रश्न अधिक पूछे गए थे. बिहार की हिस्ट्री और बिहार के जियोग्राफी को लेकर कोई खास सवाल पूछे नहीं गए थे.

बीपीएससी TRE 3 प्रश्न पत्र (ETV Bharat)

इन विषयों की थी परीक्षा : आज 21 जुलाई को एक शिफ्ट में ही हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत्त एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई. माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक पद के लिए कक्षा 9 और 10 के सभी विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई. इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 6-10 के लिए हिन्दी, शारीरिक शिक्षा अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 21, 2024, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details