नालंदा:बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. नालंदा के 20 परीक्षा केंद्रों पर कुल 14,088 अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे हैं. जिला प्रशासन ने परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां थी. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षार्थियों को बारकोडिंग स्केनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया. वहीं अभ्यर्थियों कहना है कि नॉर्मलाइजेशन विवाद से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ा है.
क्या कहते हैं अभ्यर्थि?:नालंदा में पटना से परीक्षा देने आई अभ्यर्थि प्रियंका ने बताया कि नॉर्मलाइजेशन विवाद के कारण उनकी पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. उन्हें लगा था कि इन सब के बीच आयोग परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाएगी, जिससे उन्हें तैयारी में और समय मिलेगा. हालांकि आयोग ने तारीख के साथ कोई बदलाव नहीं किया है.
"मुझे लगा था की आयोग परीक्षा की तारीख थोड़ा आगे बढ़ाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. नॉर्मलाइजेशन विवाद के कारण पढ़ाई पर काफी असर पड़ा था लेकिन अब जैसी भी तैयारी है उसके साथ परीक्षा देनी होगी."- प्रियंका, अभ्यर्थि
निगरानी के लिए 40 स्टैटिक दंडाधिकारी: बता दें कि सुबह 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 से 2 बजे तक केवल एक पाली में किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 40 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक तैनात किए गए थे. इसके अलावा 10 जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी और 5 उड़नदस्ता दंडाधिकारी भी पूरी प्रक्रिया पर कड़ी नजर बनाए हुए थे.
परीक्षा केंद्र दूर होने से हुई परेशानी: वहीं मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी दिखाई है. परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र भी काफी दूर दिया गया है. जिसकी वजह से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है, हालांकि व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल सबकुछ ठीक-ठाक है.