छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेमी प्रेमिका निकले चाकूबाज, गुंडे बुलाकर युवक को पीटा, गार्डन में हुई गुंडागर्दी - BOYFRIEND GIRLFRIEND ATTACK ON MAN

मामूली विवाद के प्रेमी जोड़े ने युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

BOYFRIEND GIRLFRIEND ATTACK ON MAN
प्रेमी प्रेमिका निकले चाकूबाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 11 hours ago

रायपुर:चाकूबाजी की घटनाएं रायपुर में थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को एक बार फिर चाकूबाजी की घटना घटी. पुलिस के मुताबिक शाम 6:30 बजे रायपुर नगर निगम के सामने वाली गार्डन में बायफ्रेंड और गर्लफ्रेंड ने मिलकर युवक को चाकू मार दिया. आरोप है कि प्रेमी जोड़े ने गुंडे बुलाकर उसकी पिटाई भी की. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. घायल युवक का इलाज चल रहा है.

प्रेमी प्रेमिका निकले चाकूबाज: कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि गुरुवार की शाम को गार्डन में प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर एक पुराने बॉयफ्रेंड को बुलाकर चाकू मार दिया. बाद में अपने दोस्तों को बुलाकर उसकी पिटाई भी कराई. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विक्की राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. घायल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर रही है.

घायल युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसके बाद इस मामले में धारा 324 जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.- सुधांशु बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी

गार्डन में मची भगदड़:पुलिस के मुताबिक लड़की के बॉयफ्रेंड ने पहले चाकू से पीड़ित युवक पर हमला किया. चाकू के हमले में युवक जख्मी हो गया. चाकूबाजी की घटना होते ही गार्डन में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. लोग अपने अपने बच्चों को लेकर वहां से निकल गए. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में चाकूबाजी, दाबेली दुकान संचालक पर हमला
ऑनलाइन मंगाए जा रहे बटन वाले चाकू, कोरबा पुलिस भी हौरान
दुर्ग पुलिस ने निकाला चाकूबाजों का जुलूस, गुंडों के खिलाफ छावनी पुलिस का एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details