लखनऊ :मोहनलालगंज तहसील के कबीरपुर, पहाड़नगर, टिकरिया, बीरमपुर, सिद्धपुरा, किनौना, चांदसरांय, भटवारा, उदवत खेड़ा, सठवारा, बरगदहा, बेली, मोअज्जमनगर और कासिमपुर बिरुहा समेत कई गांवों के लोग शुक्रवार को अचानक चुनाव बहिष्कार संबंधी बैनर पोस्टर लेकर सड़क पर उतर आए. ग्रामीणों की नाराजगी टाउनशिप विकसित करने के लिए आवास विकास परिषद द्वारा किए जा रहे जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर है. ग्रामीणों का आरोप है कि आवास विकास परिषद औने-पौने दाम में उनकी जमीन का अधिग्रहण करने का प्रयास कर रही है.
किसानों का कहना है कि जमीन ही उनकी आजीविका का जरिया है, लेकिन आवास विकास परिषद और प्रशासन बेहद सस्ती दरों में उनकी जमीन हथियाना चाह रहा है. यही कारण है कि लगभग 10 वर्ष से प्रशासन ने जानबूझकर जमीन का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया है. जिसके विरोध में सभी 13 गांव के किसानों ने मतदान का बहिष्कार करने की रणनीति तैयार की है. इसी चेतावनी लेकर शुक्रवार को कबीरपुर गांव में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष चुनाव बहिष्कार के बैनर पोस्टर लेकर सड़क पर उतर आए. किसानों ने सामूहिक विरोध प्रदर्शन और मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. बहरहाल लोकसभा चुनाव के मौके पर ग्रामीणों के प्रदर्शन ने सियासी दलों की बेचैनी बढ़ा दी है.