बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोन नद में गिरी चप्पल को निकालने के चक्कर में दो भाई डूबे, लापता - boy drowned in Son river

सोन नद में अवैध बालू खनन के कारण जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिस कारण डूबने से लगातार मौत होती रहती है. रविवार शाम को भी सोन नद में दो नाबालिग बच्चे डूब गये. शाम हो जाने के कारण बच्चों की तलाश शुरू नहीं की जा सकी. पढ़ें, विस्तार से.

boy drowned in Son rive
रोहतास में दो किशोर डूबा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2024, 10:43 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में रविवार देर शाम सोन नदी में दो नाबालिग बच्चे डूब गये. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. तब तक दोनो बच्चे सोन नदी में डूब चुके थे. स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन, अंधेरा होने के कारण डूबे बच्चों की तलाश नहीं शुरू की जा सकी. अनहोनी की आशंका से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

नदी किनारे जुटी भीड़. (ETV Bharat)

"दो बच्चों के सोन नद में डूबने की सूचना मिली है. अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका. अहले सुबह गोताखोरों की मदद से डूबे बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा. SDRF की मदद भी ली जाएगी."- मनोरमा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डेहरी

कैसे डूबे बच्चेःइंद्रपुरी इलाके की घटना है. मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रपुरी थाने क्षेत्र के बडीहां सोन नदी में पैर फिसलने से दो नाबालिग बच्चे डूब गए. बताया जाता है कि इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के बड़ीहा बालू घाट के रास्ते के समीप सोन नदी किनारे साइकिल खड़ी कर धो रहे थे. इसी बीच उनका चप्पल नदी में गिर गया. चप्पल निकालने गया तो वह डूबने लगा, इसी बीच उसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी गहरे पानी में चला गया.

नदी किनारे लापता बच्चों की साइकिल. (ETV Bharat)

पुलिस प्रशासन ने लिया जायजाः लापता बच्चों में पीहू बिल्डर में रहने वाले नवहट्टा थाना क्षेत्र के तिवरा निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू सिंह का एक इकलौता बेटा 15 वर्षीय अमृत कुमार एवं उनके चचेरे भाई मनु सिंह का बेटा 14 वर्षीय मोहित कुमार है. अमृत कुमार धेनुका स्कूल में 9 वें वर्ग का छात्र है, वहीं मोहित कुमार जेम्स स्कूल में 8 वीं कक्षा में पढ़ता है. घटनास्थल पर डेहरी की बीडीओ मनोरमा कुमारी व इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार पहुंचकर स्थिति जायजा लिया.

इसे भी पढ़ेंःWatch Video: अचानक सोन नदी का जलस्तर बढ़ने से बीच मझधार में फंसे 40 लोग, SDRF की टीम देवदूत बनकर पहुंची - flood in Sone river in rohtas

ABOUT THE AUTHOR

...view details