कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल के कमरे में युवक ने प्यार में धोखा मिलने पर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक कमरे का गेट खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक का शव कमरे में पड़ा हुआ था. पुलिस को मौके से साइड नोट मिला है. जिसमें युवक ने प्रेमिका से प्यार में धोखा मिलने की बात लिखी हुई थी.
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
कानपुर साउथ के बर्रा में रहने वाला विजय यादव नौबस्ता में स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को विजय ने चकेरी थाना क्षेत्र के एक होटल में चेकइन किया था. गुरुवार की सुबह से शाम तक जब उसके कमरे का गेट नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों को कुछ संदेह हुआ.
इसके बाद होटल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो विजय का शव कमरे में पड़ा हुआ था. उसके हाथ में वीगो लगा था और ड्रिप की बोतल भी टंगी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें विजय ने प्रेमिका से प्यार में धोखा मिलने की बात लिखी हुई थी.