आगरा: आरपीएफ ने राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बुधवार देर शाम हजरत निजामुद्दीन से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस (22222) पर पथराव किया था.
पथराव में राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच ए-3 की बर्थ 17 की खिड़की का शीशा टूट गया. हालांकि, किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची थी. राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना पर आरपीएफ हरकत में आई थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई थी.
आगरा कैंट आरपीएफ निरीक्षक शिशिर झा ने बताया कि आगरा में कई बार हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत, गतिमान, राजधानी पर पथराव की शिकायतें मिली थीं. जिसको लेकर आरपीएफ की टीमें मुस्तैद की गई थीं.
बुधवार की देर शाम करीब 6:36 बजे रुनकता और कीठम के बीच हजरत निजामुद्दीन से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस (22222) पर पथराव की सूचना मिली. इस पर आरपीएफ की टीम हरकत में आई. पथराव में राजधानी के एसी कोच ए-3 की बर्थ नंबर 17 का कांच टूट गया.
हादसे में किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी थी. इससे एक दिन पहले गतिमान और शताब्दी पर भी पत्थर बरसाए गए थे. आगरा कैंट आरपीएफ निरीक्षक शिशिर झा ने बताया कि, आरपीएफ की टीमों ने छानबीन की.