ETV Bharat / state

बरेली में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में तीन घायल, 7 गिरफ्तार - ENCOUNTER IN BAREILLY

रिटायर्ड लेखपाल का अपह्रत बेटा और दोस्त बरामद. पुलिस की टीम ने मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू की.

social media
social media (Photo Credit; social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 10:21 AM IST

बरेली : यूपी में बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहरण किए गए रिटायर्ड लेखपाल के बेटे सहित उसके दोस्त को सकुशल बरामद किया. साथ ही मुठभेड़ में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी और 4 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया. रविवार को रिटायर्ड लेखपाल की पुत्रवधू ने अपने पति के 5 लाख की फिरौती के लिए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. तब से पुलिस की 3 टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी.


बरेली के बारादरी क्षेत्र के गणेशपुरम कालोनी में रहने वाले रिटायर्ड लेखपाल की पुत्र वधू किरन कटियार ने बारादरी थाने में लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पति अनूप कटियार 17 जनवरी को बाँदा में अपने मित्र से मिलने उनके घर गए थे और उसके बाद से उनके पति अनूप कटियार से संपर्क नहीं हो पा रहा है. साथ ही उनके मित्र से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है.


5 लाख की फिरौती के लिए अपहरण का लगा था आरोप... किरन कटियार ने आरोप लगाया कि रविवार को उनके पति अनूप कटियार के मोबाइल फोन से एक कॉल उनके पास आया और पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग करते हुए कहा गया कि अगर जिंदा चाहते हो तो पैसो का इंतजाम करो. फिरौती के लिए कॉल आने के बाद परेशान परिवार वालों ने मामले की जानकारी बारादरी थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड लेखपाल के बेटे के अपहरण के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.



पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ : बरेली के बारादरी थाने में रिटायर्ड लेखपाल अनूप कटिहार की 5 लाख की श्रावस्ती के लिए अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. तभी बीती रात बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली बदमाशों के पैर में लगने से 3 बदमाश घायल हो गए. इसके अलावा पुलिस ने चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है. बारादरी थाने की पुलिस और भोजीपुरा थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंकित कटियार मिर्जापुर, शाहिद भोजीपुरा, वीरपाल देवरिया के पैर में गोली लगी है.



सकुशल किया बरामद : पुलिस ने रिटायर्ड लेखपाल के बेटे अनूप कटियार और उसके दोस्त हरीश कटियार को बरामद कर लिया और अभी तक पुलिस की पूछताछ में दोनों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि किरन कटियार ने अपने पति अनूप कटियार के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उनके पति अनूप कटियार और उसके दोस्त हरीश कटियार को बरामद कर 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश और अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छूट गए दोनों से पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें : मिठाई खरीद रहे बीजेपी नेता की कार का काट दिया चालान, धरना-हंगामा

बरेली : यूपी में बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहरण किए गए रिटायर्ड लेखपाल के बेटे सहित उसके दोस्त को सकुशल बरामद किया. साथ ही मुठभेड़ में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी और 4 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया. रविवार को रिटायर्ड लेखपाल की पुत्रवधू ने अपने पति के 5 लाख की फिरौती के लिए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. तब से पुलिस की 3 टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी.


बरेली के बारादरी क्षेत्र के गणेशपुरम कालोनी में रहने वाले रिटायर्ड लेखपाल की पुत्र वधू किरन कटियार ने बारादरी थाने में लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पति अनूप कटियार 17 जनवरी को बाँदा में अपने मित्र से मिलने उनके घर गए थे और उसके बाद से उनके पति अनूप कटियार से संपर्क नहीं हो पा रहा है. साथ ही उनके मित्र से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है.


5 लाख की फिरौती के लिए अपहरण का लगा था आरोप... किरन कटियार ने आरोप लगाया कि रविवार को उनके पति अनूप कटियार के मोबाइल फोन से एक कॉल उनके पास आया और पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग करते हुए कहा गया कि अगर जिंदा चाहते हो तो पैसो का इंतजाम करो. फिरौती के लिए कॉल आने के बाद परेशान परिवार वालों ने मामले की जानकारी बारादरी थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड लेखपाल के बेटे के अपहरण के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.



पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ : बरेली के बारादरी थाने में रिटायर्ड लेखपाल अनूप कटिहार की 5 लाख की श्रावस्ती के लिए अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. तभी बीती रात बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली बदमाशों के पैर में लगने से 3 बदमाश घायल हो गए. इसके अलावा पुलिस ने चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है. बारादरी थाने की पुलिस और भोजीपुरा थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंकित कटियार मिर्जापुर, शाहिद भोजीपुरा, वीरपाल देवरिया के पैर में गोली लगी है.



सकुशल किया बरामद : पुलिस ने रिटायर्ड लेखपाल के बेटे अनूप कटियार और उसके दोस्त हरीश कटियार को बरामद कर लिया और अभी तक पुलिस की पूछताछ में दोनों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि किरन कटियार ने अपने पति अनूप कटियार के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उनके पति अनूप कटियार और उसके दोस्त हरीश कटियार को बरामद कर 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश और अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छूट गए दोनों से पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें : मिठाई खरीद रहे बीजेपी नेता की कार का काट दिया चालान, धरना-हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.